Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




गिनती 34:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 ये उन अगुओं के नाम हैं : यहूदा कुल से यपून्ने का पुत्र कालेब;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 नेताओं के नाम ये हैं: यहूदा के परिवार समूह से, यपुन्ने का पुत्र कालेब;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 और इन पुरूषों के नाम ये हैं; अर्थात यहूदागोत्री यपुन्ने का पुत्र कालेब,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 और इन पुरुषों के नाम ये हैं : यहूदागोत्री यपुन्ने का पुत्र कालेब,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

19 “चुने गए व्यक्ति ये हैं: “यूदाह गोत्र से येफुन्‍नेह का पुत्र कालेब;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

19 और इन पुरुषों के नाम ये हैं यहूदागोत्री यपुन्ने का पुत्र कालेब,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 34:19
15 क्रॉस रेफरेंस  

वह फिर गर्भवती हुई। उसने एक पुत्र को जन्‍म दिया। वह बोली, ‘इस बार मैं प्रभु की स्‍तुति करूँगी।’ अतएव उसने उसका नाम, ‘यहूदा’ रखा। तब उसको सन्‍तान होना बन्‍द हो गया।


जब याकूब उसी देश में निवास कर रहा था तब रूबेन अपने पिता की रखेल बिल्‍हा के पास गया और उसके साथ सहवास किया। याकूब ने यह बात सुनी। याकूब के बारह पुत्र थे।


ये लिआ के पुत्र थे : रूबेन (याकूब का ज्‍येष्‍ठ पुत्र), शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्‍साकार और ज़बूलून।


गिलआद प्रदेश मेरा है; और मनश्‍शे प्रदेश भी मेरा है; एफ्रइम प्रदेश मेरा शिरस्‍त्राण है; यहूदा प्रदेश मेरा राजदण्‍ड है।


किन्‍तु कालेब ने मूसा के सम्‍मुख लोगों को शान्‍त किया। उसने कहा, ‘आओ, हम उस देश पर तुरन्‍त चढ़ाई करें और उसको अपने अधिकार में कर लें; क्‍योंकि हम उस पर विजय पाने में समर्थ हैं।’


उन के नाम ये हैं : रूबेन के कुल से जक्‍कूर का पुत्र शम्‍मूअ;


यहूदा के कुल से यपून्ने का पुत्र कालेब; ;


परन्‍तु मैं अपने सेवक कालेब को, जिसमें भिन्न आत्‍मा है और जिसने पूर्णत: मेरा अनुसरण किया है, उस देश में ले जाऊंगा, जहाँ वह गया था। उसके वंशज उस देश पर अधिकार करेंगे, जिसकी घाटियों में अमालेकी तथा कनानी जातियाँ निवास करती हैं। पर तुम कल लौटो और अकाबा की खाड़ी के मार्ग से निर्जन प्रदेश की ओर जाओ।’


उनमें से यपून्ने के पुत्र कालेब तथा नून के पुत्र यहोशुअ को छोड़ कोई भी व्यक्‍ति उस देश में प्रवेश नहीं करेगा, जिसमें तुम्‍हें बसाने की मैंने शपथ खाई है।


किन्‍तु कनान देश का भेद लेने के लिए गए हुए गुप्‍तचरों में से यहोशुअ बेन-नून और कालेब बेन-यपून्ने जीवित रहे।


यहोशुअ बेन-नून तथा कालेब बेन-यपून्ने ने, जो कनान देश का भेद लेने वालों में से थे, अपने वस्‍त्र फाड़कर


क्‍योंकि प्रभु ने उनके विषय में कहा था, ‘वे निर्जन प्रदेश में मर जाएंगे।’ उनमें यपून्ने के पुत्र कालेब तथा नून के पुत्र यहोशुअ को छोड़कर एक भी व्यक्‍ति नहीं बचा था।


तू पैतृक अधिकार हेतु भूमि का आबंटन करने के लिए प्रत्‍येक कुल से उसका अगुआ लेना।


केवल यपून्ने का पुत्र कालेब उसको देखेगा। जिस देश की भूमि पर उसने पैर रखे हैं, वह मैं उसे तथा उसके वंशजों को प्रदान करूँगा; क्‍योंकि उसने मुझ-प्रभु का पूर्णत: अनुसरण किया है।”


मूसा ने यहूदा कुल के विषय में यह कहा, ‘हे प्रभु, यहूदा कि वाणी सुन! उसको उसके अपने भाइयों के पास लौटा ला। अपने हाथों से उसके लिए संघर्ष कर, उसके बैरियों के आक्रमण के समय उसका सहायक बन।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों