गिनती 34:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 अब सीमा-रेखा यर्दन नदी की ओर उतरेगी, और उसकी समाप्ति मृत-सागर में होगी। ‘यही तुम्हारा देश होगा, और ये ही उसके चारों ओर की सीमाएँ होंगी।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 तब सीमा यरदन नदी के साथ—साथ चलेगी। इसका अन्त मृत सागर पर होगा। तुम्हारे देश के चारों ओर की सीमा यही है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 और वह सिवाना यरदन तक उतर के खारे ताल के तट पर निकले। तुम्हारे देश के चारों सिवाने ये ही ठहरें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 और वह सीमा यरदन तक उतरके खारे ताल के तट पर निकले। तुम्हारे देश की चारों सीमाएँ ये ही ठहरें।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 फिर सीमा यरदन की दिशा में जाएगी और लवण-सागर पर जा समाप्त हो जाएगी. “ ‘यही होगी हर एक दिशा से सीमाओं के अनुसार तुम्हें दिया गया वह देश.’ ” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 और वह सीमा यरदन तक उतरकर खारे ताल के तट पर निकले। तुम्हारे देश की चारों सीमाएँ ये ही ठहरें।” अध्याय देखें |