गिनती 32:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 ये भूमि-भाग, जिनके निवासियों को प्रभु ने इस्राएली मंडली के सम्मुख पराजित किया था, पशुओं के योग्य चरागाह हैं। हम, आपके सेवकों के पास पशु हैं।’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 जिस पर यहोवा ने इस्त्राएल की मण्डली को विजय दिलवाई है, वह ढोरों के योग्य है; और तेरे दासों के पास ढोर हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 जिस पर यहोवा ने इस्राएल की मण्डली को विजय दिलवाई है, वह पशुओं के योग्य है; और तेरे दासों के पास पशु हैं।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 वह देश, जिसे याहवेह ने इस्राएली सभा के लिए हरा दिया है, पशु धन के लिए अच्छा है और हम, आपके सेवक पशुधनधारी हैं.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 जिस पर यहोवा ने इस्राएल की मण्डली को विजय दिलवाई है, वह पशुओं के योग्य है; और तेरे दासों के पास पशु हैं।” अध्याय देखें |
जिन लोगों के नाम ऊपर लिखे हुए हैं, यहूदा प्रदेश के राजा हिजकियाह के राज्य-काल में यहाँ आए थे। उन्होंने हाम के कुलों और मऊनी जाति को, जो उनको वहां मिले थे, पूर्णत: नष्ट कर दिया। उन्होंने उनको जड़-मूल से खत्म कर दिया, और आज तक उनका कोई अवशेष नहीं रहा। वे उनके स्थान पर बस गए; क्योंकि उनके पशुओं के लिए वहां चारा उपलब्ध था।