Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




गिनती 31:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 ‘तुम सातवें दिन अपने वस्‍त्र धोना। तब तुम शुद्ध हो जाओगे। उसके पश्‍चात् ही तुम पड़ाव में प्रवेश कर सकोगे।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 सातवें दिन तुम्हें अपने सारे वस्त्र धोने चाहिए। जब तुम शुद्ध हो जाओगे।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 और सातवें दिन अपने वस्त्रों को धोना, तब तुम शुद्ध ठहरोगे; और तब छावनी में आना॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 और सातवें दिन अपने वस्त्रों को धोना, तब तुम शुद्ध ठहरोगे; और तब छावनी में आना।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 पवित्र करने के लिए तुम सातवें दिन अपने वस्त्रों को धोओगे, इसके बाद तुम शिविरों में प्रवेश कर सकते हो.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

24 और सातवें दिन अपने वस्त्रों को धोना, तब तुम शुद्ध ठहरोगे; और तब छावनी में आना।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 31:24
6 क्रॉस रेफरेंस  

इनकी लोथ को ले जाने वाला व्यक्‍ति अपने वस्‍त्र धोएगा और वह सन्‍ध्‍या तक अशुद्ध रहेगा :


वह सातवें दिन सिर के सब बाल मूंड़ेगा। वह दाढ़ी और भौंहों के सब बाल मूंड़ेगा। तत्‍पश्‍चात् वह अपने वस्‍त्र धोएगा, जल में स्‍नान करेगा, और वह शुद्ध हो जाएगा।


‘जब स्रावग्रस्‍त व्यक्‍ति अपने स्राव से मुक्‍त हो जाता है तब वह अपने शुद्धीकरण के लिए सात दिन गिन लेगा। वह अपने वस्‍त्र धोएगा। वह बहते हुए जल में स्‍नान करेगा और शुद्ध हो जाएगा।


वह शुद्ध व्यक्‍ति तीसरे दिन और सातवें दिन अशुद्ध मनुष्‍य पर जल छिड़केगा। इस प्रकार वह उन्‍हें सातवें दिन शुद्ध करेगा। वे अपने वस्‍त्र धोएंगे और जल से स्‍नान करेंगे। तब वे सन्‍ध्‍या तक शुद्ध हो जाएंगे।


अर्थात् तुम उन धातु-वस्‍तुओं को आग में डालो, जो उसमें भस्‍म नहीं होतीं। इस प्रकार वे शुद्ध हो जाएंगी। फिर भी वे विशुद्धीकरण के जल से शुद्ध की जाएंगी। किन्‍तु जो वस्‍तुएं आग में जल जाती हैं, उन्‍हें तुम जल में डुबाना।


प्रभु ने मूसा से कहा,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों