Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




गिनती 31:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 मूसा, पुरोहित एलआजर और इस्राएली मंडली के अगुए उनसे मिलने के लिए पड़ाव से बाहर निकले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 तब मूसा, याजक एलीआज़ार और लोगों के नेता सैनिकों से मिलने के लिए डेरों से बाहर गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 तब मूसा और एलीआजर याजक और मण्डली के सब प्रधान छावनी के बाहर उनका स्वागत करने को निकले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 तब मूसा और एलीआज़ार याजक और मण्डली के सब प्रधान छावनी के बाहर उनका स्वागत करने को निकले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 उनसे भेंट करने के उद्देश्य से मोशेह, पुरोहित एलिएज़र तथा सभा के सारे प्रधान शिविर के बाहर निकल आए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 तब मूसा और एलीआजर याजक और मण्डली के सब प्रधान छावनी के बाहर उनका स्वागत करने को निकले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 31:13
9 क्रॉस रेफरेंस  

कदार्लाओमर और उसके साथी राजाओं की पराजय के पश्‍चात् अब्राम लौट रहे थे। तब सदोम का राजा, अब्राम से भेंट करने, शावे की घाटी अर्थात् राजघाटी में आया।


‘यदि कोई मुखिया पाप करे, अनजाने में उन कार्यों में से किसी कार्य को करे जिन्‍हें प्रभु परमेश्‍वर ने मना किया और यों वह दोषी ठहरे,


‘किसी भी मनुष्‍य के शव का स्‍पर्श करनेवाला व्यक्‍ति सात दिन तक अशुद्ध रहेगा।


वे बन्‍दियों, पकड़े गए पशुओं और लूट के माल को लेकर लौटे। वे यर्दन नदी के तट पर यरीहो के सम्‍मुख, मोआब के मैदान में डाले गए पड़ाव में आए और मूसा, पुरोहित एलआजर और समस्‍त इस्राएली मंडली के पास गए।


मूसा सैनिक-अधिकारियों पर, सहस्र-नायकों और शत-नायकों पर नाराज हुए जो युद्ध-अभियान से लौटे थे।


‘तू इस्राएली समाज को आदेश दे कि वे सब कुष्‍ठरोगियों−जैसे चर्मरोगियों, स्रावग्रस्‍त व्यक्‍तियों और शव-स्‍पर्श के द्वारा अशुद्ध हुए व्यक्‍तियों को पड़ाव से बाहर निकाल दें।


वह सबेरे शाऊल से भेंट करने के लिए उठा। परन्‍तु शमूएल को यह बताया गया : ‘शाऊल कर्मेल नगर को गए थे। उन्‍होंने वहाँ एक विजय-स्‍तम्‍भ स्‍थापित किया है। वह वहाँ से मुड़कर आगे बढ़ गए और अब गिलगाल की ओर चले गए हैं।’


दाऊद उन दो सौ सैनिकों के पास पहुँचा, जो इतने थक गए थे कि वे दाऊद का अनुसरण न कर सके और जिन्‍हें दाऊद ने बसोन नदी पर छोड़ दिया था। वे सैनिक दाऊद तथा उसके साथ के सैनिकों से भेंट करने के लिए निकले। जब वे दाऊद और उसके सैनिकों के समीप पहुँचे, तब दाऊद ने उनका कुशल-क्षेम पूछा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों