Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




गिनती 30:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 यदि कोई स्‍त्री अपनी किशोरावस्‍था में, अपने पिता के घर में रहते हुए प्रभु के लिए मन्नत मानती है अथवा व्रत लेती है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 “सम्भव है कि कोई युवती अपने पिता के घर पर ही रहती हो और वह युवती यहोवा को कुछ चढ़ाने का विशेष वचन देती है

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 और जब कोई स्त्री अपनी कुंवारी अवस्था में, अपने पिता के घर से रहते हुए, यहोवा की मन्नत माने, वा अपने को वाचा से बान्धे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 और जब कोई स्त्री अपनी कुँवारी अवस्था में, अपने पिता के घर में रहते हुए, यहोवा की मन्नत माने, या अपने को वाचा में बाँधे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 “यदि कोई स्त्री याहवेह के लिए संकल्प करती है, वह युवावस्था में अपने पिता के घर में ही निवास करते हुए स्वयं को ज़रूरी वाचा में बांध लेती है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 और जब कोई स्त्री अपनी कुँवारी अवस्था में, अपने पिता के घर में रहते हुए, यहोवा की मन्नत माने, व अपने को वाचा से बाँधे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 30:3
10 क्रॉस रेफरेंस  

‘यदि कोई पुरुष प्रभु के लिए मन्नत मानता है, अथवा शपथ खाकर व्रत लेता है। तो वह अपना वचन भंग नहीं करेगा; वरन् अपने मुंह से निकले प्रत्‍येक शब्‍द के अनुसार कार्य करेगा।


और उसका पिता उसकी मन्नत को, और लिए गए व्रत को सुनता है, पर उससे कुछ नहीं कहता है, तो सब मन्नतों और लिए गए सब व्रतों का पालन करना अनिवार्य होगा।


‘इस्राएली समाज से बोलना; तू उनसे यह कहना : यदि किसी ने विशेष मन्नत में किसी व्यक्‍ति को अर्पित किया है, तो तुम प्रभु के लिए उसका मूल्‍य इस प्रकार आंकना :


‘इस्राएली समाज से बोलना; तू उनसे यह कहना : जब स्‍त्री अथवा पुरुष विशेष व्रत, प्रभु के लिए स्‍वयं को समर्पित करने हेतु “समर्पण-व्रतधारी” का व्रत लेगा


पर इस्राएलियों ने उन पर आक्रमण नहीं किया, क्‍योंकि मंडली के नेताओं ने उनसे इस्राएल के प्रभु परमेश्‍वर की शपथ खाई थी। तब समस्‍त मंडली ने नेताओं से शिकायत की।


जब यिफ्‍ताह ने उसे देखा तब शोक प्रकट करने के लिए उसने अपने वस्‍त्र फाड़े और यह कहा, ‘आह! मेरी बेटी, तूने मेरी कमर तोड़ दी! तू भी मेरी महा विपत्ति का कारण बन गई! मैंने प्रभु को वचन दिया है, और मैं उस वचन को वापस नहीं ले सकता।’


उसने प्रभु से यह स्‍पष्‍ट मन्नत मानी, ‘हे स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु, यदि तू अपनी सेविका के दु:ख पर निश्‍चय ही दृष्‍टि करेगा, मेरी सुधि लेगा, अपनी सेविका को नहीं भूलेगा, और मुझे, अपनी सेविका को एक पुत्र प्रदान करेगा तो मैं उसे जीवन भर के लिए तुझ-प्रभु की सेवा में अर्पित कर दूँगी। उसके सिर पर उस्‍तरा कभी नहीं फेरा जाएगा।’


राजा नबूकदनेस्‍सर ने उसको परमेश्‍वर की शपथ दी थी कि वह उससे विद्रोह नहीं करेगा। तो भी उसने परमेश्‍वर की शपथ की उपेक्षा की और राजा नबूकदनेस्‍सर से विद्रोह किया। उसने इस्राएली राष्‍ट्र के प्रभु परमेश्‍वर के प्रति अपने हृदय को कठोर बना लिया था। हठ से उसकी गर्दन ऐंठ गई थी, और वह प्रभु से विमुख हो गया था।


मुझे-अपने परमेश्‍वर को ‘स्‍तुति बलि’ चढ़ा; और सर्वोच्‍च प्रभु के लिए अपने व्रत पूर्ण कर।


आपकी धर्मसभाओं में भी स्‍त्रियाँ चुप रहें। उन्‍हें इस तरह बोलने की अनुमति नहीं दी जाती है। वे आत्‍मनियंत्रित रहें, जैसा कि व्‍यवस्‍था भी कहती है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों