गिनती 3:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 जब वे पवित्र निवास-स्थान में सहायता करेंगे, तब उनका यह कार्य होगा : वे मिलन-शिविर के सम्मुख हारून तथा समस्त इस्राएली मंडली का उत्तरदायित्व संभालेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 लेवीवंशी हारून की उस समय सहायता करेंगे जब वह मिलाप वाले तम्बू में सेवा करेगा और लेवीवंशी इस्राएल के सभी लोगों की इस समय सहा। ता करेंगे जिस समय वे पवित्र तम्बू में उपासना करने आएंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 और जो कुछ उसकी ओर से और सारी मण्डली की ओर से उन्हें सौंपा जाए उसकी रक्षा वे मिलापवाले तम्बू के सामहने करें, इस प्रकार वे तम्बू की सेवा करें; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 जो कुछ उसकी ओर से और सारी मण्डली की ओर से उन्हें सौंपा जाए उसकी रक्षा वे मिलापवाले तम्बू के सामने करें, इस प्रकार वे तम्बू की सेवा करें; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 वे मिलनवाले तंबू के सामने उपस्थित रहते हुए अहरोन तथा सारे इस्राएल के लिए अपनी सेवा किया करें, जिससे यह उनके लिए साक्षी के तंबू की सेवा हो. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 जो कुछ उसकी ओर से और सारी मण्डली की ओर से उन्हें सौंपा जाए उसकी देख-रेख वे मिलापवाले तम्बू के सामने करें, इस प्रकार वे तम्बू की सेवा करें; अध्याय देखें |