Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




गिनती 29:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 पाप-बलि के लिए एक बकरा भी चढ़ाना। यह निरन्‍तर अग्‍नि-बलि, उसकी अन्न-बलि और पेय-बलि के अतिरिक्‍त, चढ़ाया जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

25 तुम्हें पापबलि के रूप में एक बकरे की भी भेंट देनी चाहिए। यह दैनिक बलि और अन्नबलि तथा पेय भेंट के अतिरिक्त भेंट होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 और पापबलि के लिये एक बकरा भी चढ़ाना; ये नित्य होमबलि और उसके अन्नबलि और अर्घ के अलावा चढ़ाए जाएं॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 और पापबलि के लिये एक बकरा भी चढ़ाना; ये नित्य होमबलि और उसके अन्नबलि और अर्घ के अलावा चढ़ाए जाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

25 नियमित होमबलि, अन्‍नबलि तथा पेय बलि के अलावा पापबलि के लिए एक बकरा भेंट किया जाए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

25 और पापबलि के लिये एक बकरा भी चढ़ाना; ये नित्य होमबलि और उसके अन्नबलि और अर्घ के अलावा चढ़ाए जाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 29:25
13 क्रॉस रेफरेंस  

उन्‍होंने यूसुफ का अंगरखा लिया और एक बकरा मार कर उसके रक्‍त में उसे डुबोया।


पाप-बलि के लिए एक बकरा भी चढ़ाना। यह प्रायश्‍चित्त की पाप-बलि, निरन्‍तर अग्‍नि-बलि और उसकी अन्न-बलि तथा इन सबकी पेय-बलि के अतिरिक्‍त, चढ़ाया जाएगा।


इनके अतिरिक्‍त बछड़ों, मेढ़ों और मेमनों के साथ, उनकी संख्‍या के अनुरूप आदेश के अनुसार, अन्न-बलि और पेय-बलि चढ़ाना।


‘पांचवें दिन नौ बछड़े, दो मेढ़े और एक-एक वर्षीय चौदह निष्‍कलंक मेमने चढ़ाना।


जिन यहूदियों ने उन में विश्‍वास किया, उन से येशु ने कहा, “यदि तुम मेरे वचन पर दृढ़ रहोगे, तो सचमुच मेरे शिष्‍य सिद्ध होगे।


सभा के विसर्जन के बाद बहुत-से यहूदी और भक्‍त नव-यहूदी पौलुस और बरनबास के पीछे हो लिये। पौलुस और बरनबास ने उन से बात की और आग्रह किया कि वे परमेश्‍वर की कृपा में बने रहें।


जो लोग धैर्यपूर्वक भलाई करते हुए महिमा, सम्‍मान और अमरत्‍व की खोज में लगे रहते हैं, परमेश्‍वर उन्‍हें शाश्‍वत जीवन प्रदान करेगा;


हम उन लोगों के सामने एक क्षण के लिए भी नहीं झुके। हम शुभ समाचार का सत्‍य आप के लिए पूर्ण रूप से बनाये रखना चाहते थे।


हम भलाई करते-करते हिम्‍मत न हार बैठें; क्‍योंकि यदि हम दृढ़ बने रहेंगे तो समय आने पर अवश्‍य फसल काटेंगे।


भाइयो और बहिनो! आप लोग भलाई करते हुए हिम्‍मत न हारें।


हम उन लोगों में से नहीं हैं, जो हटने के कारण नष्‍ट हो जाते हैं, बल्‍कि हम उन लोगों में से हैं, जो अपने विश्‍वास द्वारा जीवन प्राप्‍त करते हैं।


हम येशु के द्वारा परमेश्‍वर को स्‍तुति-रूपी बलि-अर्थात् उसके नाम की महिमा करने वाले होंठों का फल-निरन्‍तर चढ़ाया करें।


हम तो मसीह के भागीदार बन गये हैं, बशर्ते हम अपना आधारभूत विश्‍वास अन्‍त तक अक्षुण्‍ण बनाये रखें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों