Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




गिनती 29:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 तुम प्रभु को यह अग्‍नि-बलि, अग्‍नि में अर्पित सुखद सुगन्‍ध चढ़ाना : तेरह बछड़े, दो मेढ़े और एक-एक वर्षीय चौदह मेमने। ये निष्‍कलंक हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 तुम होमबलि चढ़ाओगे। यह यहोवा के लिए मधुर गन्ध होगी। तुम दोष रहित तेरह साँड, दो मेढ़े और एक—एक वर्ष के चौदह मेमनें भेंट चढ़ाओगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 तुम होमबलि यहोवा को सुखदायक सुगन्ध देने के लिये हव्य करके चढ़ाना; अर्थात तेरह बछड़े, और दो मेढ़े, और एक एक वर्ष के चौदह भेड़ के बच्चे; ये सब निर्दोष हों;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 तुम होमबलि यहोवा को सुखदायक सुगन्ध देने के लिये हव्य करके चढ़ाना; अर्थात् तेरह बछड़े, और दो मेढ़े, और एक एक वर्ष के चौदह भेड़ के नर बच्‍चे; ये सब निर्दोष हों;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 तुम याहवेह के लिए सुखद-सुगंध के लिए आग के द्वारा यह होमबलि भेंट करो: तेरह बछड़े, दो मेढ़े, चौदह एक वर्ष के निर्दोष मेमने.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 तुम होमबलि यहोवा को सुखदायक सुगन्ध देने के लिये हव्य करके चढ़ाना; अर्थात् तेरह बछड़े, और दो मेढ़े, और एक-एक वर्ष के चौदह भेड़ के नर बच्चे; ये सब निर्दोष हों;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 29:13
11 क्रॉस रेफरेंस  

उन्‍होंने व्‍यवस्‍था के अनुसार मण्‍डपों का पर्व मनाया और, नित्‍य, प्रतिदिन के लिए निर्धारित अग्‍नि-बलि चढ़ाई।


‘यदि कोई व्यक्‍ति गाय-बैलों में से अग्‍नि-बलि चढ़ाता है, तो उसे निष्‍कलंक नर पशु चढ़ाना होगा। वह उसे मिलन-शिविर के द्वार पर चढ़ाएगा जिससे वह प्रभु के सम्‍मुख ग्रहण किया जाए।


‘तुम प्रत्‍येक महीने के प्रथम दिन मुझ-प्रभु के लिए यह अग्‍नि-बलि चढ़ाना : दो बछड़े, एक मेढ़ा, एक-एक वर्षीय सात निष्‍कलंक मेमने।


वरन् मुझ-प्रभु को अग्‍नि-बलि अर्थात् अग्‍नि में यह चढ़ावा चढ़ाना : दो बछड़े, एक मेढ़ा और एक-एक वर्षीय सात मेमने। ध्‍यान देना कि ये निष्‍कलंक हों।


वरन् मुझ-प्रभु को यह अग्‍नि-बलि, सुखद सुगन्‍ध चढ़ाना : दो बछड़े, एक मेढ़ा और एक-एक वर्षीय सात मेमने।


‘तुम सातवें महीने के पन्‍द्रहवें दिन पवित्र समारोह आयोजित करना। उस दिन किसी भी प्रकार का कठोर परिश्रम मत करना। तुम सात दिन तक प्रभु के लिए पर्व मनाना।


तुम उनके साथ चढ़ाई जानेवाली अन्न-बलि में: प्रत्‍येक बछड़े के साथ अढ़ाई किलो, हरएक मेढ़े के साथ दो किलो,


तुम मुझ-प्रभु को यह अग्‍नि-बलि, सुखद सुगन्‍ध अर्पित करना : एक बछड़ा, एक मेढ़ा और एक-एक वर्षीय सात निष्‍कलंक मेमने।


वरन् तुम प्रभु को यह अग्‍नि-बलि, सुखद सुगन्‍ध अर्पित करना : एक बछड़ा, एक मेढ़ा, एक-एक वर्षीय सात मेमने। ये सब निष्‍कलंक हों।


अत:, भाइयो और बहिनो! मैं परमेश्‍वर की दया के नाम पर अनुरोध करता हूँ कि आप जीवन्‍त, पवित्र तथा सुग्राह्य बलि के रूप में अपने को परमेश्‍वर के प्रति अर्पित करें; यही आपकी आत्‍मिक उपासना है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों