Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




गिनती 28:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 वरन् मुझ-प्रभु को यह अग्‍नि-बलि, सुखद सुगन्‍ध चढ़ाना : दो बछड़े, एक मेढ़ा और एक-एक वर्षीय सात मेमने।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27 तुम होमबलि चढ़ाओगे। वह बलि यहोवा के लिए सुगन्ध होगी। तुम दोष रहित दो साँड, एक मेढ़ा और एक वर्ष के सात मेमनों की भेंट चढ़ाओगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 और एक होमबलि चढ़ाना, जिस से यहोवा के लिये सुखदायक सुगन्ध हो; अर्थात दो बछड़े, एक मेढ़ा, और एक एक वर्ष के सात भेड़ के बच्चे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 और एक होमबलि चढ़ाना, जिससे यहोवा के लिये सुखदायक सुगन्ध हो; अर्थात् दो बछड़े, एक मेढ़ा, और एक एक वर्ष के सात भेड़ के नर बच्‍चे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

27 तुम याहवेह को सुखद-सुगंध के लिए यह होमबलि भेंट करोगे: दो बछड़े, एक मेढ़ा एक वर्ष के सात मेमने;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

27 और एक होमबलि चढ़ाना, जिससे यहोवा के लिये सुखदायक सुगन्ध हो; अर्थात् दो बछड़े, एक मेढ़ा, और एक-एक वर्ष के सात भेड़ के नर बच्चे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 28:27
6 क्रॉस रेफरेंस  

‘तुम प्रत्‍येक महीने के प्रथम दिन मुझ-प्रभु के लिए यह अग्‍नि-बलि चढ़ाना : दो बछड़े, एक मेढ़ा, एक-एक वर्षीय सात निष्‍कलंक मेमने।


वरन् मुझ-प्रभु को अग्‍नि-बलि अर्थात् अग्‍नि में यह चढ़ावा चढ़ाना : दो बछड़े, एक मेढ़ा और एक-एक वर्षीय सात मेमने। ध्‍यान देना कि ये निष्‍कलंक हों।


‘प्रथम फल के दिन, जब तुम सप्‍त-सप्‍ताह पर्व पर नव अन्न की अन्न-बलि चढ़ाओगे, तब पवित्र समारोह आयोजित करना। उस दिन किसी भी प्रकार का कठोर परिश्रम मत करना;


तुम उनके साथ चढ़ाई जानेवाली अन्न-बलि में प्रत्‍येक बछड़े के साथ अढ़ाई किलो, मेढ़े के साथ दो किलो


तुम नव चन्‍द्र की अग्‍नि-बलि तथा उसकी अन्न-बलि, निरन्‍तर अग्‍नि-बलि और उसकी अन्न-बलि तथा इन सबकी पेय-बलि आदेशानुसार अर्पित करने के अतिरिक्‍त, इसे भी सुखद सुगन्‍ध, प्रभु को अग्‍नि में अर्पित बलि के रूप में चढ़ाना।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों