Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 26:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 अत: मूसा और पुरोहित एलआजर मोआब के मैदान में, यर्दन नदी के तट पर यरीहो नगर के सामने इस्राएलियों से बोले,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 इस समय लोग मोआब के मैदान में डेरा डाले थे। यह यरीहो के पार यरदन नदी के समीप था। इसलिए मूसा और याजक एलीआज़ार ने लोगों से बातें कीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 सो मूसा और एलीआजर याजक ने यरीहो के पास यरदन नदी के तीर पर मोआब के अराबा में उन से समझा के कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 अत: मूसा और एलीआज़ार याजक ने यरीहो के पास यरदन नदी के तट पर मोआब के अराबा में उन को समझाके कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 फिर मोशेह तथा पुरोहित एलिएज़र ने मोआब के मैदानों में उन्हें यरदन तट पर, जो येरीख़ो के निकट है, यह आज्ञा दी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 अतः मूसा और एलीआजर याजक ने यरीहो के पास यरदन नदी के तट पर मोआब के अराबा में उनको समझाकर कहा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 26:3
10 क्रॉस रेफरेंस  

इस्राएलियों ने प्रस्‍थान किया, और मोआब के मैदानों में यर्दन नदी के उस पार, यरीहो नगर के सम्‍मुख पड़ाव डाला।


‘बीस वर्ष तथा इससे अधिक आयु के पुरुषों की गणना करो।’ जैसी आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी थी। ये मिस्र देश से बाहर निकले हुए इस्राएली थे :


मूसा और पुरोहित एलआजर ने मोआब के मैदान में, यर्दन नदी के तट पर यरीहो नगर के सामने इस्राएली पुरुषों की गणना की थी। उनके द्वारा गिने हुए पुरुषों की संख्‍या यही थी।


वे बन्‍दियों, पकड़े गए पशुओं और लूट के माल को लेकर लौटे। वे यर्दन नदी के तट पर यरीहो के सम्‍मुख, मोआब के मैदान में डाले गए पड़ाव में आए और मूसा, पुरोहित एलआजर और समस्‍त इस्राएली मंडली के पास गए।


उन्‍होंने अबारीम की पहाड़ियों से प्रस्‍थान किया, और मोआब के मैदान में, यर्दन नदी के तट पर, यरीहो के सम्‍मुख पड़ाव डाला।


प्रभु मोआब के मैदान में, यर्दन नदी के तट पर यरीहो के सम्‍मुख, मूसा से बोला,


मूसा मोआब के मैदानों को छोड़कर नबो पहाड़ी चोटी पर, पिस्‍गाह के शिखर पर चढ़े, जो यरीहो नगर के सम्‍मुख है। तब प्रभु ने उन्‍हें ये सब प्रदेश दिखाए : गिलआद से दान तक का प्रदेश,


प्रभु ने बेत-पओर के सम्‍मुख मोआब देश की घाटी में मूसा को गाड़ दिया। परन्‍तु आज तक कोई व्यक्‍ति नहीं जानता है कि मूसा की कबर कहां है।


इस्राएली समाज ने मोआब के मैदान में मूसा के लिए तीस दिन तक शोक मनाया। उसके बाद उसके मृत्‍यु-शोक और विलाप के दिन समाप्‍त हुए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों