गिनती 26:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 अत: मूसा और पुरोहित एलआजर मोआब के मैदान में, यर्दन नदी के तट पर यरीहो नगर के सामने इस्राएलियों से बोले, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 इस समय लोग मोआब के मैदान में डेरा डाले थे। यह यरीहो के पार यरदन नदी के समीप था। इसलिए मूसा और याजक एलीआज़ार ने लोगों से बातें कीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 सो मूसा और एलीआजर याजक ने यरीहो के पास यरदन नदी के तीर पर मोआब के अराबा में उन से समझा के कहा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 अत: मूसा और एलीआज़ार याजक ने यरीहो के पास यरदन नदी के तट पर मोआब के अराबा में उन को समझाके कहा, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 फिर मोशेह तथा पुरोहित एलिएज़र ने मोआब के मैदानों में उन्हें यरदन तट पर, जो येरीख़ो के निकट है, यह आज्ञा दी, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 अतः मूसा और एलीआजर याजक ने यरीहो के पास यरदन नदी के तट पर मोआब के अराबा में उनको समझाकर कहा, अध्याय देखें |