गिनती 22:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 इस्राएलियों ने प्रस्थान किया, और मोआब के मैदानों में यर्दन नदी के उस पार, यरीहो नगर के सम्मुख पड़ाव डाला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 तब इस्राएल के लोगों ने मोआब के मैदान की यात्रा की। उन्होंने यरीहो के उस पार यरदन नदी के निकट डेरा डाला। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 तब इस्त्राएलियों ने कूच करके यरीहो के पास यरदन नदी के इस पार मोआब के अराबा में डेरे खड़े किए॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 तब इस्राएलियों ने कूच करके यरीहो के पास यरदन नदी के इस पार मोआब के अराबा में डेरे खड़े किए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 इसके बाद इस्राएली यात्रा करते हुए मोआब के मैदानों में आ पहुंचे, जो यरदन पार येरीख़ो के सामने है, यहां उन्होंने डेरा डाल दिया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 तब इस्राएलियों ने कूच करके यरीहो के पास यरदन नदी के इस पार मोआब के अराबा में डेरे खड़े किए। अध्याय देखें |