ये इस्राएल के ज्येष्ठ पुत्र रूबेन के वंशज थे। (यद्यपि रूबेन ज्येष्ठ पुत्र था; किन्तु उसने पिता की पत्नी से बलात्कार किया था, इसलिए उसके ज्येष्ठ पुत्र होने का जन्म-सिद्ध अधिकार उसके छोटे भाई यूसुफ के पुत्रों को दे दिया गया था। इस कारण रूबेन के नाम का उल्लेख वंशावली में जन्म के क्रमानुसार नहीं किया गया है।
जब दूसरी बार संकट-सूचना के लिए फूंकोगे तब दक्षिण दिशा के पड़ाव प्रस्थान करेंगे। जब-जब उन्हें प्रस्थान करना होगा तब-तब संकट-सूचना के लिए तुरहियों को फूंका जाएगा।