गिनती 17:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 मूसा सब लाठियों को प्रभु के सम्मुख से उठाकर इस्राएलियों के पास ले गए। उन्होंने उन्हें देखा और अपनी-अपनी लाठी ले ली। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 इसलिए मूसा यहोवा के स्थान से सभी छड़ियों को लाया। मूसा ने इस्राएल के लोगों को छड़ियाँ दिखाईं। उन सभी ने छड़ियों को देखा और हर एक पुरुष ने अपनी छड़ी वापस ली। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 सो मूसा उन सब छडिय़ों को यहोवा के साम्हने से निकाल कर सब इस्त्राएलियों के पास ले गया; और उन्होंने अपनी अपनी छड़ी पहिचानकर ले ली। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 तब मूसा उन सब छड़ियों को यहोवा के सामने से निकालकर सब इस्राएलियों के पास ले गया; और उन्होंने अपनी अपनी छड़ी पहिचानकर ले ली। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 मोशेह याहवेह की उपस्थिति में से वे सारी लाठियां उठाकर इस्राएल के घराने के सामने ले आए. उन सभी ने यह देखा और हर एक ने अपनी-अपनी लाठी उठाकर रख ली. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 तब मूसा उन सब छड़ियों को यहोवा के सामने से निकालकर सब इस्राएलियों के पास ले गया; और उन्होंने अपनी-अपनी छड़ी पहचानकर ले ली। अध्याय देखें |