गिनती 10:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 ‘चांदी की दो तुरहियाँ बना। उनको ढालकर बनाना। तू उनको मण्डली का आह्वान करने तथा पड़ाव के प्रस्थान करने के लिए प्रयुक्त करना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 “बिगुल बनाने के लिये चाँदी का उपयोग करो। चाँदी का पतरा बना कर उससे दो बिगुल बनाओ। ये बिगुल लोगों को एक साथ बुलाने और यह बताने के लिए होंगें कि डेरे को कब चलाना है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 चांदी की दो तुरहियां गढ़के बनाईं जाएं; तू उन को मण्डली के बुलाने, और छावनियों के प्रस्थान करने में काम में लाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 “चाँदी की दो तुरहियाँ गढ़के बनाई जाएँ; तू उनको मण्डली के बुलाने, और छावनियों के प्रस्थान करने में काम में लाना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 “पीटी गई चांदी की परत से दो तुरहियां बनाओ, तुम इनका प्रयोग सभा को बुलाने में करोगे, कि वे कूच के लिए शिविर को तैयार करें. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 “चाँदी की दो तुरहियां गढ़कर बनाई जाए; तू उनको मण्डली के बुलाने, और छावनियों के प्रस्थान करने में काम में लाना। अध्याय देखें |