Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 1:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 प्रत्‍येक कुल से एक पुरुष, पूर्वजों के हर-एक परिवार का एक मुखिया, तुम्‍हारे साथ होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 हर एक परिवार समूह से एक व्यक्ति तुम्हारी सहायता करेगा। यह व्यक्ति अपने परिवार समूह का नेता होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 और तुम्हारे साथ एक एक गोत्र का एक एक पुरूष भी हो जो अपने पितरों के घराने का मुख्य पुरूष हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 और तुम्हारे साथ एक एक गोत्र का एक एक पुरुष भी हो जो अपने पितरों के घराने का मुख्य पुरुष हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 इसके अलावा तुम्हारे साथ हर एक गोत्र का एक व्यक्ति पितरों का प्रधान रहेगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 और तुम्हारे साथ प्रत्येक गोत्र का एक पुरुष भी हो जो अपने पितरों के घराने का मुख्य पुरुष हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 1:4
19 क्रॉस रेफरेंस  

सुलेमान ने दाऊदपुर से, जिसको सियोन कहते हैं, प्रभु की विधान-मंजूषा को लाने के लिए इस्राएली राष्‍ट्र के सब धर्मवृद्धों को यरूशलेम में बुलाया। ये धर्मवृद्ध कुलाधिपति और इस्राएली पितृकुलों के मुखिया थे।


अब तुम सब इस्राएली लोगों में योग्‍य, परमेश्‍वर के भक्‍त, सत्‍य-निष्‍ठ और घूस से घृणा करने वाले व्यक्‍ति चुनो। ऐसे व्यक्‍तियों को हजार-हजार, सौ-सौ, पचास-पचास एवं दस-दस के समूह पर शासक नियुक्‍त करो।


मूसा ने सब इस्राएली लोगों में योग्‍य व्यक्‍तियों को चुना और उन्‍हें लोगों का मुखिया बनाया। उन्‍हें हजार-हजार, सौ-सौ, पचास-पचास और दस-दस के समूह पर शासक नियुक्‍त किया।


ये इस्राएली मंडली के चुने हुए व्यक्‍ति, अपने पूर्वजों के कुलों के अगुवे, इस्राएल के विभिन्न गोत्रों के मुखिया थे।


इन्‍हीं लोगों की गणना मूसा तथा हारून ने इस्राएल के बारह अगुवों की सहायता से की, जो अपने पूर्वजों के परिवार के प्रतिनिधि थे।


हारून का नाम लेवी की लाठी पर लिखना। उनके पूर्वजों के प्रत्‍येक परिवार के मुखिया के पास एक-एक लाठी होगी।


उस वध किए गए इस्राएली पुरुष का नाम जिम्री था जिसका वध मिद्यानी स्‍त्री के साथ किया गया था। वह सालू का पुत्र और शिमोनी पितृ-कुल के एक परिवार का मुखिया था।


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘इस्राएलियों के सब मुखियों को ले, और मुझ-प्रभु के सम्‍मुख उन्‍हें धूप में लटका दे, जिससे मेरी क्रोधाग्‍नि इस्राएल से लौटकर दूर हो जाए।’


मूसा इस्राएली कुलों के मुखियों से बोले। उन्‍होंने कहा, ‘जो आज्ञा प्रभु ने दी है, वह यह है :


मूसा, हारून और इस्राएली मंडली के नेताओं ने कहात वंशीय पुरुषों को, उनके गोत्रों तथा पूर्वजों के परिवारों के अनुसार, गिना,


उस दिन इस्राएल के नेताओं ने चढ़ावा चढ़ाया। ये अपने पूर्वजों के परिवारों के मुखिया, कुलों के नेता थे, जो जनगणना के लिए नियुक्‍त किए गए थे।


इसलिए मैंने तुम्‍हारे कुलों के मुखिया, बुद्धिमान और अनुभवी व्यक्‍ति लिये और उन्‍हें तुम्‍हारे ऊपर नेता नियुक्‍त किये : हजार-हजार, सौ-सौ, पचास-पचास और दस-दस के समूह पर नायक, और तुम्‍हारे कुलों के लिए शास्‍त्री भी नियुक्‍त किये।


पीनहास के साथ दस मुखिया भी गए। ये प्रत्‍येक कुल के प्रतिनिधि तथा इस्राएली गोत्रों के परिवारों के मुखिया थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों