कुलुस्सियों 4:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 विश्वस्त धर्मसेवक और प्रभु की सेवा में मेरे साथी, हमारे प्रिय भाई तुखिकुस आप लोगों को मेरे विषय में सब बातें बतायेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 हमारा प्रिय बन्धु तुखिकुस जो एक विश्वासी सेवक और प्रभु में स्थित साथी दास है, तुम्हें मेरे सभी समाचार बता देगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 प्रिय भाई और विश्वासयोग्य सेवक, तुखिकुस जो प्रभु में मेरा सहकर्मी है, मेरी सब बातें तुम्हें बता देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 प्रिय भाई और विश्वासयोग्य सेवक, तुखिकुस, जो प्रभु में मेरा सहकर्मी है, मेरी सब बातें तुम्हें बता देगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 प्रभु में प्रिय भाई और विश्वासयोग्य सेवक तथा संगी दास तुखिकुस तुम्हें मेरे विषय में सब बता देगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 तुख़िकस तुम्हें मेरे विषय में सारी जानकारी देगा. वह हमारा प्रिय भाई, प्रभु में विश्वासयोग्य सेवक तथा सहदास है. अध्याय देखें |