Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




कुलुस्सियों 2:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 “उस से परहेज करना, यह मत चखना, वह मत छूना”-

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 “इसे हाथ मत लगाओ,” “इसे चखो मत” या “इसे छुओ मत?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 और ऐसी विधियों के वश में क्यों रहते हो कि यह न छूना, उसे न चखना, और उसे हाथ न लगाना?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 कि ‘यह न छूना,’ ‘उसे न चखना,’ और ‘उसे हाथ न लगाना’?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

21 जैसे “इसे न छूना, उसे न चखना, उसे हाथ न लगाना”?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 “इसे मत छुओ! इसे मत चखो! इसे व्यवहार में मत लाओ!”?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




कुलुस्सियों 2:21
6 क्रॉस रेफरेंस  

परन्‍तु परमेश्‍वर ने कहा है, “उद्यान के मध्‍य में लगे पेड़ का फल न खाना, उसे स्‍पर्श भी नहीं करना, अन्‍यथा तुम मर जाओगे।” ’


चले जाओ, चले जाओ; बेबीलोन से बाहर निकलो। अशुद्ध वस्‍तु को स्‍पर्श मत करो। ओ प्रभु के पवित्र पात्रों को उठानेवालो! बेबीलोन के मध्‍य से बाहर निकलो, और अपने-आप को शुद्ध करो।


इसलिए दूसरों के बीच में से निकल कर अलग हो जाओ— यह प्रभु का कहना है। और किसी अपवित्र वस्‍तु का स्‍पर्श मत करो, तब मैं तुम्‍हें अपनाऊंगा।


यदि आप मसीह के साथ मर कर संसार के तत्वों से मुक्‍त हो गये हैं, तो आप उसके आदेशों का पालन क्‍यों करें, मानो आपका जीवन अब तक संसार के अधीन हो?


ये सब मनुष्‍यों के आदेश हैं, मानवीय सिद्धांतों पर आधारित हैं और ऐसी वस्‍तुओं से सम्‍बन्‍ध रखते हैं, जो उपयोग में आने पर नष्‍ट हो जाती हैं।


जो विवाह का निषेध करते हैं और कुछ भोज्‍य वस्‍तुओं से परहेज करने का आदेश देते हैं−यद्यपि परमेश्‍वर ने उन व‍स्‍तुओं की सृष्‍टि इसलिए की है कि सत्‍य जानने वाले विश्‍वासी धन्‍यवाद देते हुए उन्‍हें ग्रहण करें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों