ओबद्याह 1:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 ओ एदोम, मैं तुझे विश्व के राष्ट्रों में अत्यन्त तुच्छ बनाऊंगा। तुझसे सब राष्ट्र अत्यधिक घृणा करेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 “एदोम, मैं तुम्हें सबसे छोटा राष्ट्र बना दूँगा लोग तुमसे बहुत घृणा करेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 उठो! हम उस से लड़ने को उठें! मैं तुझे जातियों में छोटा कर दूंगा, तू बहुत तुच्छ गिना जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 “उठो! हम उससे लड़ने को उठें!” मैं तुझे जातियों में छोटा कर दूँगा, तू बहुत तुच्छ गिना जाएगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 “देखो, मैं तुम्हें राष्ट्रों के समक्ष छोटा बना दूंगा; तुम अत्यंत घृणित हो जाओगे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 “उठो! हम उससे लड़ने को उठें!” मैं तुझे जातियों में छोटा कर दूँगा, तू बहुत तुच्छ गिना जाएगा। अध्याय देखें |