Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




एज्रा 4:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 इनके अतिरिक्‍त अभियोग-पत्र लिखने में ये लोग भी सम्‍मिलित थे : न्‍यायाधीश, राजदूत, उच्‍चाधिकारी, फारसी नागरिक, एरेक देश के, बेबीलोन के और शूशन अर्थात् एलाम देश के रहनेवाले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 शासनाधिकारी रहूम, सचिव शिमशै, तथा तर्पली, अफ़ारसी, एरेकी, बाबेली और शूशनी के एलामी लोगों के न्यायाधीश और महत्वपूर्ण अधिकारियों की ओर से,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 उस समय रहूम राजमंत्री और शिमशै मंत्री और उनके और सहचरियों ने, अर्थात दीनी, अपर्सतकी, तर्पक्की, अफ़ारसी, एरेकी, बाबेली, शूशनी, देहवी, एलामी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 उस समय रहूम राजमंत्री और शिमशै मंत्री और उनके अन्य सहयोगियों ने, अर्थात् दीनी, अपर्सतकी, तर्पली, अफ़ारसी, एरेकी, बाबेली, शूशनी, देहवी, एलामी

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 शासनाधिकारी रहूम, सचिव शिमशाई, तथा तर्पली, अफ़ारसी, एरेकी, बाबेली और शूशनी के एलामी लोगों के न्यायाधीश और महत्वपूर्ण अधिकारियों की ओर से,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 उस समय रहूम राजमंत्री और शिमशै मंत्री और उनके अन्य सहयोगियों ने, अर्थात् दीनी, अपर्सतकी, तर्पली, अफ़ारसी, एरेकी, बाबेली, शूशनी, देहवी, एलामी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




एज्रा 4:9
16 क्रॉस रेफरेंस  

शेम के पुत्र : एलाम, अश्‍शूर, अर्पक्षद, लूद और सीरिया थे।


असीरिया देश के राजा ने बेबीलोन, कूत, अव्‍वा, हमात और सपरवइम नगरों से लोगों को निर्वासित किया, और उनको सामरी प्रदेश के नगरों में इस्राएलियों के स्‍थान पर बसा दिया। उन्‍होंने सामरी प्रदेश पर कब्‍जा कर लिया और वे उसके नगरों में बस गए।


वस्‍तुत: यरूशलेम के विरुद्ध यह पत्र सम्राट अर्तक्षत्र को राजमंत्री रहूम ने लिखवाया था, और लिपिक शिमशई ने उसको लिखा था।


उसी समय फरात नदी के पश्‍चिम क्षेत्र का राज्‍यपाल तत्तनई, शत्तबोर्जनई तथा उनके सहयोगी उनके पास आए, और उनसे यों कहा, ‘किस की अनुमति से तुम यह मन्‍दिर और शहरपनाह बना रहे हो?’


फरात नदी के पश्‍चिम क्षेत्र के राज्‍यपाल तत्तनई, शत्तबोर्जनई तथा उस क्षेत्र के उसके सहयोगी राजदूतों ने सम्राट दारा को जो पत्र लिखा, उसकी प्रतिलिपि यह है।


अत: सम्राट दारा ने यह राजाज्ञा प्रसारित की : ‘फरात नदी के पश्‍चिम प्रदेश के राज्‍यपाल तत्तनई और शत्तबोर्जनई तथा तुम्‍हारे सहयोगी राजदूत जो तुम्‍हारे प्रदेश में हैं, यहूदियों से दूर रहें।


उसने अपने जाति-भाई-बन्‍धुओं तथा सामरी सेना के सम्‍मुख यह कहा, ‘ये शक्‍तिहीन यहूदी क्‍या कर रहे हैं? क्‍या ये अपने बल पर पुनर्निर्माण करने में सफल होंगे? क्‍या ये फिर चढ़ावा चढ़ाएंगे? क्‍या ये एक दिन में काम समाप्‍त कर लेंगे? क्‍या ये मलवों में दबे हुए बेकाम पत्‍थरों को निकाल कर उन्‍हें शहरपनाह की दीवार में फिर लगाएंगे?’


सम्राट क्षयर्ष के साम्राज्‍य की राजधानी शूशनगढ़ थी। वहां सिंहासन पर बैठ कर वह राज्‍य कर रहा था।


महाराज अपने साम्राज्‍य के सब प्रदेशों में उच्‍चाधिकारी नियुक्‍त करें जो सुन्‍दर कुंवारी कन्‍याओं को शूशनगढ़ के रनिवास में लाएंगे और उनको महाराज की रानियों के प्रबन्‍धक खोजा हेगय को सौंप देंगे। कन्‍याओं को शृंगार का सामान दिया जाए।


एक भयानक दृश्‍य मुझे दिखाया गया : लुटेरा लूटता जा रहा है, विनाश करनेवाला विनाश कर रहा है। ओ एलाम देश, आक्रमण कर। ओ मादय देश, घेरा डाल दे। जो आहें और विलाप, बेबीलोन ने उत्‍पन्न किये हैं, प्रभु उनका अन्‍त कर देगा।


जिम्री, एलाम और मादय देशों के सब राजा;


यहूदा प्रदेश के राजा सिदकियाह के राज्‍य-काल के आरम्‍भ में प्रभु का यह वचन नबी यिर्मयाह को मिला। प्रभु ने एलाम देश के सम्‍बन्‍ध में यह कहा :


‘देखो, यहां एलाम भी पड़ा है। उसकी कबर के चारों ओर उसकी प्रजा है। ये सब तलवार से मारे गए हैं। इनका वध तलवार से हुआ है। ये जीवलोक में आतंक फैलाते थे, और अब बेख़तना दशा में अधोलोक में पड़े हैं। ये कबर में जानेवालों के साथ अपमान का भार ढो रहे हैं।


मैंने दर्शन में यह देखा : “मैं एलाम प्रदेश की राजधानी शूशनगढ़ में हूं। यह मैंने दर्शन में देखा। इसके बाद मैंने देखा कि मैं ऊलै नदी के किनारे खड़ा हूं।


हम पारथी, मादी और एलामी लोग; मेसोपोतामिया, यहूदा और कप्‍पदूकिया, पोंतुस और आसिया,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों