Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 47:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 वह वर्ष व्‍यतीत हुआ। लोग दूसरे वर्ष यूसुफ के पास पुन: आए। वे उससे बोले, ‘हम अपने स्‍वामी से यह बात नहीं छिपाएँगे कि हमारा रुपया-पैसा समाप्‍त हो गया है। हमारे पशु भी स्‍वामी के हो गए। अब स्‍वामी की दृष्‍टि में हमारी देह और भूमि के अतिरिक्‍त हमारे पास और कुछ भी शेष नहीं रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 किन्तु दूसरे वर्ष लोगों के पास जानवर नहीं रह गए और भोजन खरीदने के लिए कुछ भी न रहा। इसलिए लोग यूसुफ के पास गए और बोले, “आप जानते हैं कि हम लोगों के पास धन नहीं बचा है और हमारे सभी जानवर आपके हो गये हैं। इसलिए हम लोगों के पास कुछ नहीं बचा है। वह बचा है केवल, जो आप देखते हैं, हमारा शरीर और हमारी भूमि।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 वह वर्ष तो यों कट गया; तब अगले वर्ष में उन्होंने उसके पास आकर कहा, हम अपने प्रभु से यह बात छिपा न रखेंगे कि हमारा रूपया चुक गया है, और हमारे सब प्रकार के पशु हमारे प्रभु के पास आ चुके हैं; इसलिये अब हमारे प्रभु के साम्हने हमारे शरीर और भूमि छोड़कर और कुछ नहीं रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 वह वर्ष तो यों कट गया; तब अगले वर्ष में उन्होंने उसके पास आकर कहा, “हम अपने प्रभु से यह बात छिपा न रखेंगे कि हमारा रुपया समाप्‍त हो गया है, और हमारे सब प्रकार के पशु हमारे प्रभु के पास आ चुके हैं; इसलिये अब हमारे प्रभु के सामने हमारे शरीर और भूमि छोड़कर और कुछ नहीं रहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

18 जब वह वर्ष बीत गया तो अगले वर्ष उन्होंने उसके पास आकर कहा, “हम अपने स्वामी से यह बात नहीं छिपाएँगे कि हमारा रुपया समाप्‍त हो गया है, और हमारे सारे पशु हमारे स्वामी के हो गए हैं। अब हमारे स्वामी के सामने हमारे शरीर और हमारी भूमि को छोड़ और कुछ नहीं बचा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 जब वह वर्ष खत्म हुआ तब अगले वर्ष वह योसेफ़ के पास आए और उनसे कहा, “स्वामी यह सच्चाई आपसे छुपी नहीं रह सकती कि हमारा सारा रुपया खर्च हो गया हैं और पशु भी आपके हो गये है; अब हमारा शरीर और हमारी ज़मीन ही बच गई है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 47:18
4 क्रॉस रेफरेंस  

अत: वे यूसुफ के पास अपने पशु ले आए। यूसुफ ने घोड़ों, भेड़-बकरियों, गाय-बैलों और गधों के बदले में उनको अनाज दिया। यूसुफ ने उस वर्ष उनके समस्‍त पशुओं के बदले में उनकी भोजन-व्‍यवस्‍था की।


हम और हमारे खेत आपके रहते क्‍यों नष्‍ट हों? आप अनाज देकर हमें और हमारे खेतों को खरीद लीजिए। तब हम और हमारे खेत फरओ के गुलाम हो जाएँगे। हमें बीज दीजिए जिससे हम नष्‍ट न हों वरन् जीवित रहें। हमारे खेत न उजड़ें।’


एक दिन इस्राएल प्रदेश का राजा नगर के परकोटे पर से गुजर रहा था। तब एक स्‍त्री ने उसकी दुहाई दी, ‘ओ महाराज, हमारे मालिक, हमारी सहायता कीजिए।’


एबेदमेलेक ने राजा से निवेदन किया, ‘महाराज, मेरे मालिक, इन उच्‍चाधिकारियों ने नबी यिर्मयाह को अन्‍धे-कुएं में डाल कर बुरा काम किया है। नबी यिर्मयाह अंधे-कुएं में भूख से मर जाएंगे; नगर में भी रोटी का काल पड़ गया है।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों