Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 42:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 जब याकूब ने देखा कि मिस्र देश में अन्न है तब उन्‍होंने अपने पुत्रों से कहा, ‘तुम एक-दूसरे का मुँह क्‍यों ताक रहे हो?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 इस समय याकूब के प्रदेश में भूखमरी थी। किन्तु याकूब को यह पता लगा कि मिस्र में अन्न है। इसलिए याकूब ने अपने पुत्रों से कहा, “हम लोग यहाँ हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठे है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 जब याकूब ने सुना कि मिस्र में अन्न है, तब उसने अपने पुत्रों से कहा, तुम एक दूसरे का मुंह क्यों देख रहे हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 जब याक़ूब ने सुना कि मिस्र में अन्न है, तब उसने अपने पुत्रों से कहा, “तुम एक दूसरे का मुँह क्यों देख रहे हो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 जब याकूब ने सुना कि मिस्र में अनाज है, तो उसने अपने पुत्रों से कहा, “तुम एक दूसरे का मुँह क्यों देख रहे हो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 जब याकोब को यह पता चला कि मिस्र देश में अन्‍न मिल रहा है, तो उन्होंने अपने बेटों से कहा, “क्यों एक दूसरे का मुख ताक रहे हो?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 42:1
13 क्रॉस रेफरेंस  

अकाल के सात वर्षों का आगमन होने लगा, जैसा यूसुफ ने कहा था। सब देशों में अकाल था किन्‍तु मिस्र देश में अन्न था।


अन्‍य देशों के लोग भी अन्न खरीदने के लिए यूसुफ के पास आने लगे; क्‍योंकि समस्‍त पृथ्‍वी पर भीषण अकाल था।


मैंने सुना है कि मिस्र देश में अन्न है। तुम वहाँ जाओ, और हमारे लिए अन्न खरीद कर लाओ, जिससे हम मरें नहीं वरन् जीवित रहें।’


एलियाह डर गए। वह उठे और प्राण बचा कर भागे। वह यहूदा प्रदेश के बएर-शेबा नगर में आए। वहाँ उन्‍होंने अपने सेवक को छोड़ दिया,


अब आप उठिए, क्‍योंकि यह काम केवल आप ही का है, पर हम आपके साथ हैं। शक्‍तिशाली बनिए, और इस कार्य को पूरा कीजिए।’


जब लोगों ने मेघ-गर्जन, विद्युत का चमकना, नरसिंगे का स्‍वर और पहाड़ से धुआं निकलता हुआ देखा तब वे डरकर कांपने लगे। वे दूर खड़े हो गए।


जब इस्राएली मेटों से कहा गया, ‘तुम ईंटों की संख्‍या में कमी नहीं करोगे’, तब उन्‍होंने देखा कि अब उनके दुर्दिन आ गए हैं।


लोग आपस में बोलते हैं: ‘हम हाथ पर हाथ रखे हुए क्‍यों बैठे रहें? आओ, एकत्र हों, और किलाबंद नगरों में शरण लें, और वहां दम तोड़ें। हमारे प्रभु परमेश्‍वर ने हमें मार डालने का दृढ़ निश्‍चय कर रखा है। उसने हमें विष का प्‍याला पीने को दिया है; क्‍योंकि हमने उस के प्रति पाप किया है।


जब एफ्रइम ने अपना घाव देखा, और यहूदा ने अपना रोग, तब एफ्रइम असीरिया देश को गया। उसने अविलम्‍ब सम्राट से सहायता मांगी। पर वह उसे स्‍वस्‍थ नहीं कर सकता है, वह उसके घाव नहीं भर सकता है।


जब याकूब ने यह सुना कि मिस्र देश में अनाज मिलता है, तो उन्‍होंने हमारे पूर्वजों को वहां पहली बार भेजा।


वरन् इसके विपरीत, उन्‍होंने मान लिया कि मुझे उसी तरह गैर-यहूदियों में शुभ समाचार का प्रचार-कार्य सौंपा गया था, जिस तरह पतरस को यहूदियों में।


प्रभु ने यहोशुअ से कहा, ‘उठ! तू भूमि पर क्‍यों इस प्रकार औंधे मुंह पड़ा है?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों