उत्पत्ति 40:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 उसने उनको हिरासत में लेकर अंगरक्षकों के नायक के घर में, उसी कारागार में, जहाँ यूसुफ कैद था, डाल दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 उन्हें कैद करा के जल्लादों के प्रधान के घर के उसी बन्दीगृह में, जहां युसुफ बन्धुआ था, डलवा दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 उन्हें कैद कराके अंगरक्षकों के प्रधान के घर के उसी बन्दीगृह में, जहाँ यूसुफ बन्दी था, डलवा दिया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 उसने उन्हें कैद करके अंगरक्षकों के प्रधान के घर के उसी बंदीगृह में डाल दिया जहाँ यूसुफ बंद था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 इसलिये राजा ने उन दोनों को कारावास में डाल दिया, जहां योसेफ़ भी बंदी थे. अध्याय देखें |