Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 40:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

23 किन्‍तु मुख्‍य साकी ने यूसुफ को स्‍मरण न किया। वह उसे भूल गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

23 किन्तु दाखमधु देने वाले नौकर को यूसुफ की सहायता करना याद नहीं रहा। उसने यूसुफ के बारे में फ़िरौन से कुछ नहीं कहा। दाखमधु देने वाला नौकर यूसुफ के बारे में भूल गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

23 फिर भी पिलानेहारों के प्रधान ने यूसुफ को स्मरण ना रखा; परन्तु उसे भूल गया ॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

23 फिर भी पिलानेहारों के प्रधान ने यूसुफ को स्मरण न रखा; परन्तु उसे भूल गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

23 फिर भी पिलानेवालों के प्रधान ने यूसुफ को स्मरण न रखा; परंतु वह उसे भूल गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

23 यह सब देखकर भी प्रधान पिलाने वाले ने योसेफ़ को याद न किया; पर भूल गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 40:23
9 क्रॉस रेफरेंस  

पूरे दो वर्ष के पश्‍चात् फरओ ने स्‍वप्‍न देखा कि वह नील नदी के किनारे खड़ा है।


तब मुख्‍य साकी ने फरओ से कहा, ‘आज मुझे अपने अपराधों की स्‍मृति हुई।


सम्राट क्षयर्ष ने पूछा, ‘इस कार्य के लिए मोरदकय के साथ किस प्रकार का व्‍यवहार किया गया? उसे कौन-सा पुरस्‍कार अथवा पद दिया गया?’ सम्राट के सेवकों ने जो उसकी सेवा में उपस्‍थित थे, उसको बताया, ‘उसके लिए कुछ भी नहीं किया गया।’


मेरे कुटुम्‍बियों ने मुझे छोड़ दिया, मेरे घनिष्‍ठ मित्र भी मुझे भूल गए।


जब तक उसका कथन पूरा न हुआ, तब तक प्रभु का वचन उसे कसौटी पर कसता रहा।


मैं मृतक के समान हृदय से भुला दिया गया हूँ, मैं टूटे हुए पात्र के सदृश फेंक दिया गया हूँ।


मैं चारों ओर आतंक की फुसफुसाहट सुनता हूँ। मानो उन्‍होंने मेरे विरुद्ध मिलकर सम्‍मति की है; और मेरे प्राण लेने को षड्‍यन्‍त्र रचा है।


तुम प्‍याले-पर-प्‍याला शराब पीते हो; और सर्वोत्तम तेल से सिर की मालिश कराते हो! पर तुम्‍हें यूसुफ वंश के विनाश का कुछ भी दु:ख नहीं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों