Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 40:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 तीन दिन के पश्‍चात् फरओ आपका सिर ऊंचा करेंगे। वह आपको आपका पद लौटा देंगे। आप पहिले के समान, जब आप फरओ के साकी थे, उनके हाथ में चषक देंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 तीन दिन बीतने के पहले फ़िरौन तुमको क्षमा करेगा और तुम्हें तुम्हारे काम पर लौटने देगा। तुम फ़िरौन के लिए वही काम करोगे जो पहले करते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 सो अब से तीन दिन के भीतर तेरा सर ऊँचा करेगा, और फिर से तेरे पद पर तुझे नियुक्त करेगा, और तू पहले की नाईं फिरौन का पिलानेहारा होकर उसका कटोरा उसके हाथ में फिर दिया करेगा

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 इसलिये अब से तीन दिन के भीतर फ़िरौन तेरा सिर ऊँचा करेगा, और फिर से तेरे पद पर तुझे नियुक्‍त करेगा, और तू पहले के समान फ़िरौन का पिलानेहारा होकर उसका कटोरा उसके हाथ में फिर दिया करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 तीन दिनों के भीतर फ़िरौन तेरा सिर ऊँचा करेगा, और तुझे फिर से तेरे पद पर नियुक्‍त करेगा; और तू पहले के समान फ़िरौन का पिलानेवाला होकर उसका कटोरा उसके हाथ में दिया करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 और तीन दिन में फ़रोह आपको वापस बुला लेंगे और आपका काम दुबारा आपको सौंप देंगे और आप फिर से पिलाने का काम शुरू करेंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 40:13
8 क्रॉस रेफरेंस  

इन घटनाओं के कुछ समय पश्‍चात् मिस्र देश के राजा फरओ के साकी और रसोइए ने अपने स्‍वामी के विरुद्ध अपराध किया।


यूसुफ ने उससे कहा, ‘यह आप के स्‍वप्‍न का अर्थ है : वे तीन शाखाएँ तीन दिन हैं।


जब आप का भला होगा तब मुझे स्‍मरण करना। मैं विनती करता हूँ, मुझ पर करुणा कर फरओ से मेरा उल्‍लेख करना, और मुझे इस कारागार से बाहर निकलवा लेना;


मैं सात दिन के पश्‍चात् चालीस दिन और चालीस रात तक पृथ्‍वी पर वर्षा करूंगा, और उन सब प्राणियों को भूमि की सतह से मिटा दूंगा, जिन्‍हें मैंने बनाया था।’


यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीन की कैद का सैंतीसवां वर्ष था। इस वर्ष एबील मरोदक ने बेबीलोन पर राज्‍य करना आरम्‍भ किया। उसने इस वर्ष के बारहवें महीने के सत्ताइसवें दिन यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीन को क्षमा प्रदान कर कारागार से मुक्‍त कर दिया।


पर प्रभु, तू चारों ओर मेरी ढाल है, मेरी महिमा है, मेरे सिर को ऊंचा उठानेवाला है।


यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीन को बन्‍दीगृह में पड़े सैंतीस वर्ष बीत गए। इसी वर्ष के बारहवें महीने की पच्‍चीसवीं तारीख को एबीलमरोदक बेबीलोन के राजसिंहासन पर बैठा। उसने अपने शासन के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीन को उसका राजपद लौटा दिया, और उसको बन्‍दीगृह से निकाला।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों