Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 38:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 किसी ने तामार को बताया, ‘तुम्‍हारा ससुर अपनी भेड़-बकरियों का ऊन कतरने के लिए तिम्‍नाह नगर जा रहा है।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 तामार को यह मालुम हुआ कि उसके ससुर यहूदा अपनी भेड़ों का ऊन काटने तिम्नाथ जा रहा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 और तामार को यह समाचार मिला, कि तेरा ससुर अपनी भेड़-बकरियों का ऊन कतराने के लिये तिम्नाथ को जा रहा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 और तामार को यह समाचार मिला, “तेरा ससुर अपनी भेड़–बकरियों का ऊन कतराने के लिये तिम्नाथ को जा रहा है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 और तामार को यह समाचार मिला, “सुन, तेरा ससुर अपनी भेड़-बकरियों का ऊन कतरवाने के लिए तिम्‍‍ना जा रहा है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 जब तामार को यह बताया गया, “तुम्हारे ससुर तिमनाह जा रहे हैं,”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 38:13
7 क्रॉस रेफरेंस  

लाबान अपनी भेड़ों का ऊन काटने गया था। राहेल ने अपने पिता के गृहदेवताओं की मूर्तियाँ चुरा लीं।


यहूदा की बहू तामार से भी उसको ये पुत्र उत्‍पन्न हुए थे : पेरेस और जेरह। इस प्रकार यहूदा के कुल पाँच पुत्र थे।


वह बालाह के पश्‍चिम में घूमती हुई शेईर के पहाड़ी क्षेत्र की ओर जाती थी। उसके पश्‍चात् यआरीम पहाड़ के उत्तरी भाग (अर्थात् कसालोन) को स्‍पर्श करती हुई बेतशेमश पर उतर जाती थी। वहाँ से तिम्‍नाह की ओर जाती थी।


कइन, गिब्आह और तिम्राह। गांवों सहित समस्‍त नगरों की संख्‍या दस थी।


शिमशोन तिम्‍नाह नगर गया। उसने वहाँ पलिश्‍ती जाति की एक लड़की देखी।


माओन में एक मनुष्‍य रहता था। उसका व्‍यापार कर्मेल क्षेत्र में था। वह बहुत धनी था। उसके पास तीन हजार भेड़ें और एक हजार बकरियां थीं। वह कर्मेल में अपनी भेड़ों का ऊन कतरवा रहा था।


दाऊद ने निर्जन प्रदेश में सुना कि नाबाल अपनी भेड़ों का ऊन कतर रहा है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों