Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 35:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 राहेल की मृत्‍यु हो गई। उसे एप्राता (अर्थात् बेतलेहम) के मार्ग पर गाड़ा गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 एप्राता को आनेवाली सड़क पर राहेल को दफनाया गया। (एप्राता बेतलेहेम है)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 यों राहेल मर गई, और एप्राता, अर्थात बेतलेहेम के मार्ग में, उसको मिट्टी दी गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 यों राहेल मर गई, और एप्राता अर्थात् बैतलहम के मार्ग में, उसको मिट्टी दी गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

19 अतः राहेल मर गई, और एप्राता अर्थात् बैतलहम के मार्ग पर उसे मिट्टी दी गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

19 और वहां इस प्रकार राहेल की मृत्यु हुई तथा उसे एफ़राथा (अर्थात् बेथलेहेम) में दफ़ना दिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 35:19
22 क्रॉस रेफरेंस  

तत्‍पश्‍चात् याकूब और उसके परिवार ने बेत-एल नगर से प्रस्‍थान किया। जब वे एप्राता नगर से कुछ दूर थे तब राहेल को प्रसव पीड़ा होने लगी। उसे प्रसव का बड़ा कष्‍ट था।


जब उसके प्राण छूट रहे थे (फिर उसकी मृत्‍यु हो गई) तब उसने पुत्र का नाम ‘बेन-ओनी’ रखा। परन्‍तु उसके पिता ने उसे ‘बिन्‍यामिन’ कहा।


जब मैं पद्दन से आ रहा था, एप्राता नगर अभी कुछ दूर था, तब कनान देश में मेरे सम्‍मुख ही राहेल का मार्ग में देहावसान हो गया। मैंने उसे वहीं एप्राता नगर (अर्थात् बेतलेहम) के मार्ग में गाड़ दिया।’


उस समय दाऊद गढ़ में था। पलिश्‍तियों की रक्षक-सेना बेतलेहम में थी।


दाऊद ने उत्‍कण्‍ठा से कहा, ‘कौन मुझे बेतलेहम के प्रवेश-द्वार के कुएँ से पीने के लिए पानी लाकर देगा?’


सल्‍मा से बेतलेहम और हारेप से बेत-गादेर उत्‍पन्न हुआ।


बेतलेहम, एताम, तकोअ,


बेतलेहम नगर के रहने वाले एक सौ तेईस,


देखो, हमने मंजूषा के विषय में एप्राताह नगर में सुना; और हमने उसको यअर के मैदान में पाया।


ओ सैन्‍य-नगरी! अब तू दीवार से घिर गई है, शत्रुओं ने हमारे विरुद्ध घेराबन्‍दी की है। वे छड़ी से इस्राएल के शासक के गाल पर प्रहार करेंगे।


‘ओ बेतलेहम एप्राता, तू निस्‍सन्‍देह यहूदा प्रदेश के सब नगरों में छोटा है; पर तुझसे ही वह व्यक्‍ति निकलेगा, जो मुझ-प्रभु के लिए इस्राएली राष्‍ट्र पर शासन करेगा। उसका उद्गम प्राचीन काल से, पुराने जमाने से है।’


ओ पहाड़ो, प्रभु का अभियोग सुनो, ओ पृथ्‍वी की शाश्‍वत नींवो, प्रभु का अभियोग सुनो। प्रभु को इस्राएल से एक शिकायत है। वह उस पर मुकदमा चलाएगा।


येशु का जन्‍म यहूदा प्रदेश के बेतलेहम नगर में हुआ। उस समय हेरोदेस राजा था। येशु के जन्‍म के बाद ज्‍योतिषी पूर्व के देशों से यरूशलेम नगर में आये


‘ओ बेतलेहम, यहूदा प्रदेश के नगर! तू यहूदा प्रदेश के प्रमुख नगरों में किसी से कम नहीं है; क्‍योंकि तुझ में एक नेता उत्‍पन्न होगा, जो मेरी प्रजा इस्राएल का चरवाहा बनेगा।’ ”


इस सीमा-रेखा के अन्‍तर्गत ये नगर थे: कट्टात, नहलाल, शिमरोन, इद्अलाह और बेतलेहम। गांवों सहित नगरों की संख्‍या बारह थी।


यहूदा प्रदेश के बेतलेहम नगर का रहनेवाला एक युवक था। वह यहूदा के गोत्रों में से था। वस्‍तुत: वह लेवी वंश का था, और प्रवासी के रूप में वहाँ रहता था।


उस पुरुष का नाम एलीमेलक, और उसकी पत्‍नी का नाम नाओमी था। उसके पुत्रों के नाम थे−महलोन और किलयोन। वे एप्राता-वंशज थे और यहूदा प्रदेश के बेतलेहम नगर के निवासी थे। वे मोआब देश आए और वहाँ रहने लगे।


नगर के द्वार पर बैठे हुए सब लोगों ने कहा, ‘हम गवाह हैं।’ वृद्धों ने यह आशिष दी : ‘प्रभु तुम्‍हारे घर में प्रवेश करनेवाली इस स्‍त्री को राहेल और लेआ के सदृश बनाए, जिन्‍होंने इस्राएल का घर बसाया था। तुम एप्राता में धन-सम्‍पत्ति से समृद्ध हो, और बेतलेहम नगर में विख्‍यात।


जब तुम मेरे पास से आज चले जाओगे तब तुम्‍हें बिन्‍यामिन क्षेत्र की सीमा में स्‍थित सेलसह में राहेल की कबर के पास दो मनुष्‍य मिलेंगे। वे तुमसे यह कहेंगे : “जिन गदहियों की खोज में आप निकले थे, वे मिल गयी हैं। पर आपके पिताजी गदहियों की चिन्‍ता करना छोड़, अब आपकी चिन्‍ता करने लगे हैं। वह कहते हैं : ‘अब मैं अपने पुत्र के लिए क्‍या करूँ!’ ”


शमूएल ने प्रभु के आदेश के अनुसार कार्य किया। वह बेतलेहम नगर में आया। नगर के धर्मवृद्ध डर से काँपने लगे। वे शमूएल से भेंट करने आए। उन्‍होंने पूछा, ‘हे द्रष्‍टा! क्‍या आप मित्रभाव से आए हैं?’


दाऊद यिशय का पुत्र था। यिशय यहूदा प्रदेश के बेतलेहम नगर का रहने वाला था। वह एप्रताह जिले का निवासी था। यिशय के आठ पुत्र थे। वह शाऊल के राज्‍य-काल तक बहुत वृद्ध हो गया था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों