Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 32:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 कृपया मुझे मेरे भाई एसाव के हाथ से मुक्‍त कर। मैं उससे डरता हूँ। ऐसा न हो कि वह आकर हम सब को, बच्‍चों समेत माताओं को मार डाले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 तुझसे प्रार्थना करता हूँ कि कृपा करके मुझे मेरे भाई एसाव से बचा। मैं उससे डरा हुआ हूँ। इसलिए कि वह आएगा और हम सभी को, यहाँ तक कि बच्चों सहित माताओं को भी जान से मार डालेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 मेरी विनती सुन कर मुझे मेरे भाई ऐसाव के हाथ से बचा: मैं तो उससे डरता हूं, कहीं ऐसा ने हो कि वह आकर मुझे और मां समेत लड़कों को भी मार डाले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 मेरी विनती सुनकर मुझे मेरे भाई एसाव के हाथ से बचा : मैं तो उससे डरता हूँ, कहीं ऐसा न हो कि वह आकर मुझे और माँ समेत लड़कों को भी मार डाले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

11 मेरी विनती है कि मेरे भाई एसाव के हाथ से मुझे बचा, क्योंकि मैं उससे डरता हूँ। कहीं ऐसा न हो कि वह आकर मुझे और माताओं को बच्‍चों सहित मार डाले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 अब मैं इन दो समूहों के साथ लौट रहा हूं. प्रभु, मेरी बिनती है कि आप मुझे मेरे भाई एसाव से बचाएं. मुझे डर है कि वह आकर मुझ पर, व इन माताओं और बालकों पर आक्रमण करेगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 32:11
21 क्रॉस रेफरेंस  

कहा, ‘हे मेरे स्‍वामी अब्राहम के प्रभु परमेश्‍वर, तू धन्‍य है! तूने अपनी करुणा और सच्‍चाई मेरे स्‍वामी से नहीं हटाई। प्रभु, तूने मेरे स्‍वामी के कुटुम्‍बी के घर तक मार्ग में मेरी अगुआई की।’


उस आशीर्वाद के कारण जिसे उसके पिता ने याकूब को दिया था, एसाव याकूब से घृणा करने लगा। एसाव ने अपने मन में कहा, ‘पिता के मृत्‍यु-शोक दिवस निकट हैं। उसके बाद मैं अपने भाई की हत्‍या करूँगा।’


जब रिबका को उसके ज्‍येष्‍ठ पुत्र एसाव की ये बातें बताई गईं तब उसने सेवक भेजकर अपने कनिष्‍ठ पुत्र याकूब को बुलाया। रिबका ने उससे कहा, ‘देख, तेरा भाई एसाव तुझे मार डालने के लिए अपने हृदय को धैर्य बंधा रहा है।


याकूब ने घर पहुँचने के पूर्व अपने भाई एसाव के पास एदोम के मैदान अर्थात् सेईर देश में अपने दूत भेजे।


याकूब बहुत डर गया। वह संकट में पड़ गया। उसने अपने साथ के लोगों को, भेड़-बकरियों को, गाय-बैलों और ऊंटों को विभक्‍त कर दो दल बनाए।


किन्‍तु एसाव उससे भेंट करने को दौड़ा। उसने याकूब को बाहों में भर लिया। उसे गले लगाया। उसका चुम्‍बन किया। वे दोनों रोने लगे।


तब राजा दाऊद तम्‍बू के भीतर गया और प्रभु के सम्‍मुख बैठ गया। उसने यह प्रार्थना की, ‘हे प्रभु, हे स्‍वामी! मैं क्‍या हूँ और मेरे वंश का महत्‍व क्‍या है, कि तूने मुझे इतना ऊंचा उठाया?


मनुष्‍य के अत्‍याचारों से मेरा उद्धार कर, ताकि मैं तेरे आदेशों का पालन कर सकूं।


मेरी पुकार पर ध्‍यान दे; क्‍योंकि मेरी बहुत दुर्दशा की गई है! मेरा पीछा करनेवालों से मुझे छुड़ा; वे मुझसे अधिक बलवान हैं।


हे परमेश्‍वर, मुझे सुरक्षित रख; क्‍योंकि मैं तेरी शरण में आया हूँ।


मेरे प्राण की रक्षा कर, और मेरा उद्धार कर; मुझे लज्‍जित न होने दे; क्‍योंकि मैं तेरी ही शरण में आया हूँ।


अपने कान मेरी ओर लगा, प्रभु, अविलंब मुझे बचा। मेरे निमित्त आश्रय की चट्टान और मुझे बचाने के लिए दृढ़ गढ़ बन।


हे परमेश्‍वर, मुझे निर्दोष सिद्ध कर; तू निर्दय राष्‍ट्र के विरुद्ध मेरे पक्ष में निर्णय दे; धोखेबाज और अन्‍यायी मनुष्‍यों से मुझे मुक्‍त कर;


नाराज भाई को मनाना सुदृढ़ नगर पर जय प्राप्‍त करने के सदृश कठिन है। भाइयों का लड़ाई-झगड़ा महल की अर्गआओं के समान है।


यदि हमारे साथ ऐसा व्‍यवहार किया जाएगा, तो हम जिस परमेश्‍वर की सेवा-आराधना करते हैं, वह हमें धधकती हुइ अग्‍नि की भट्ठी में से भी छुड़ा लेगा। महाराज, वह हमें आपके हाथ से भी छुड़ा सकता है।


अब तुम्‍हारे नगरों में युद्ध का स्‍वर उठेगा; तुम्‍हारे किले खण्‍डहर हो जाएंगे, जैसे शल्‍मान ने युद्ध के दिन बेत-अर्वेल को नष्‍ट किया था, मांएं अपने बच्‍चों के साथ मौत के घाट उतारी गई थीं।


और हमें परीक्षा में न डाल, बल्‍कि बुराई से हमें बचा। [क्‍योंकि राज्‍य, सामर्थ्य और महिमा सदा तेरे हैं। आमेन।]


‘यदि मार्ग में भूमि अथवा वृक्ष पर अचानक तुझे चिड़िया का घोंसला मिले, जिसमें चिड़िया के बच्‍चे अथवा अण्‍डे हों और चिड़िया बच्‍चों अथवा अण्‍डों पर बैठी हो तो तू बच्‍चों के साथ उनकी मां को मत पकड़ना।


उन्‍होंने प्रभु की दुहाई दी, और यह कहा, “हमने पाप किया, क्‍योंकि हमने तुझ प्रभु को त्‍यागकर बअल देवता और अशेराह देवी की सेवा की। अब प्रभु, हमारे शत्रुओं के हाथ से हमें मुक्‍त कर। हम तेरी सेवा करेंगे।”


इसलिए प्रभु न्‍यायाधीश हो। वह मेरे और आपके मध्‍य न्‍याय करे। वह अपने हाथ में मेरा मुकदमा ले। मेरी ओर से लड़े और मेरे पक्ष में निर्णय दे। मुझे आपके हाथ से मुक्‍त करे।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों