Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 27:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 “मेरे लिए शिकार मार कर ला। मेरे लिए स्‍वादिष्‍ट भोजन पका। मैं उसको खाऊंगा और मरने के पूर्व प्रभु के सम्‍मुख तुझे आशीर्वाद दूँगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 तुम्हारे पिता ने कहा, ‘मेरे खाने के लिए एक जानवर मारो। मेरे लिए भोजन बनाओ और मैं उसे खाऊँगा। तब मैं मरने से पहले तुमको आशीर्वाद दूँगा।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 कि तू मेरे लिये अहेर कर के उसका स्वादिष्ट भोजन बना, कि मैं उसे खा कर तुझे यहोवा के आगे मरने से पहिले आशीर्वाद दूं

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 ‘तू मेरे लिये अहेर करके उसका स्वादिष्‍ट भोजन बना, कि मैं उसे खाकर तुझे यहोवा के आगे मरने से पहले आशीर्वाद दूँ।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 ‘मेरे लिए शिकार करके ले आ, और उसका स्वादिष्‍ट भोजन तैयार कर कि मैं उसे खाऊँ और मरने से पहले यहोवा की उपस्थिति में तुझे आशीर्वाद दूँ।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 ‘शिकार करके मेरे लिये स्वादिष्ट भोजन बनाकर ला कि मैं उसे खाऊं और अपने मरने से पहले याहवेह के सामने तुम्हें आशीष दूं.’

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 27:7
7 क्रॉस रेफरेंस  

उस समय यहोशुअ ने इस्राएली लोगों को यह शपथ दी : ‘जो व्यक्‍ति इस यरीहो नगर का पुन: निर्माण करने का प्रयत्‍न करेगा, उसको प्रभु श्राप देगा। वह अपने ज्‍येष्‍ठ पुत्र की लाश पर नगर की नींव रखेगा, वह अपने कनिष्‍ठ पुत्र की लाश पर नगर के प्रवेश-द्वार खड़े करेगा।’


जब कोई व्यक्‍ति अपने शत्रु को पाता है तब क्‍या वह उसे सुरक्षित जाने देता है? जो व्‍यवहार आज तूने मेरे साथ किया है, प्रभु उसके बदले में तेरा भला करे।


जो आशीर्वाद परमेश्‍वर के प्रियजन मूसा ने अपनी मृत्‍यु के पूर्व इस्राएली समाज को दिया था, वह यह है।


उसके बाद तू मेरी रुचि के अनुसार मेरे लिए स्‍वादिष्‍ट भोजन पकाना और उसको मेरे पास लाना। मैं उसको खाऊंगा और मरने के पूर्व तुझे आशीर्वाद दूँगा।’


रिबका अपने पुत्र याकूब से बोली, ‘मैंने तेरे पिता की यह बात सुनी है। उन्‍होंने तेरे भाई एसाव से कहा है,


अब, मेरे पुत्र, मेरी बात सुन। जैसा मैं तुझसे कहती हूँ, वैसा ही कर।


अत: वह गया और बकरी के दो बच्‍चे लेकर अपनी माँ के पास आया। उसकी माँ ने उसके पिता की रुचि के अनुसार स्‍वादिष्‍ट भोजन पकाया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों