Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 25:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 याक्षान ने शबा और ददान नामक पुत्र उत्‍पन्न किए। ददान के वंश में अश्‍शूरी, लटूशी और लऊमी नामक कबीले हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 योक्षान, शबा और ददान का पिता हुआ। ददान के वंशज अश्शूर और लुम्मी लोग थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 और योक्षान से शबा और ददान उत्पन्न हुए। और ददान के वंश में अश्शूरी, लतूशी, और लुम्मी लोग हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 योक्षान से शबा और ददान उत्पन्न हुए; और ददान के वंश में अश्शूरी, लतूशी, और लुम्मी लोग हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 योक्षान से शबा और ददान उत्पन्‍न हुए; और ददान के वंश में अश्शूरी, लतूशी, और लुम्मी लोग हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 योकशान शीबा तथा देदान के पिता थे. देदान के वंश में असशुरिम, लेतुशिम तथा लेउम्मिम लोगों का जन्म हुआ.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 25:3
14 क्रॉस रेफरेंस  

उसने अब्राहम से जिम्रान, याक्षान, मदान, मिद्यान, यिशबाक और शूह नामक पुत्रों को जन्‍म दिया।


मिद्यान के पुत्र एपा, एपेर, हनोक, अबीदा और एल्‍दाआ थे। ये सब कटूरा की सन्‍तान कहलाए।


वहाँ अब्‍नेर ने उसे गिलआद, अशूरी, यिज्रएल, एफ्रइम, बिन्‍यामिन और समस्‍त इस्राएल प्रदेश का राजा बना दिया।


शबा देश की रानी ने प्रभु का नाम तथा सुलेमान की कीर्ति सुनी। वह पहेलियों से सुलेमान की परीक्षा करने के लिए आई।


तेमा के बनजारे पानी को खोजते हैं, शबा के काफिले नदी की प्रतीक्षा करते हैं।


स्‍पेन देश तथा द्वीप-द्वीप के राजा उसे भेंट चढ़ाएं, अरब और इथियोपिया देश के राजा उपहार लाएं।


अरब देश के विरुद्ध नबूवत : ओ ददान नगर के कारवां, तुम्‍हें अरब की बीहड़ झाड़ियों में रात व्‍यतीत करनी पड़ेगी।


मिद्यान और एपा देशों की ऊंटनियों के, ऊंटों के कारवां तुझे ढक लेंगे। वे शबा देश से आएंगे। वे अपने साथ सोना और लोबान लाएंगे और प्रभु के प्रशंसात्‍मक कार्यों का शुभ-सन्‍देश सुनाएँगे।


ददान, तेमा और बूज जाति के लोग, और वे सब जो गाल के बालों को मूंड़ते हैं;


ओ ददान के रहने वालो! भागो, शत्रु को पीठ दिखाओ, और कंदराओं में छिप जाओ। क्‍योंकि जब मैं एसाव को दण्‍ड दूंगा, तब उस पर विपत्ति ढाहूंगा।


इसलिए स्‍वामी-प्रभु यों कहता है, मैं एदोम को दण्‍ड देने के लिए उस पर अपना हाथ उठाऊंगा, और उसके मनुष्‍य और पशु दोनों को नष्‍ट कर दूंगा। मैं उस को उजाड़ दूंगा। तेमान नगर से ददान नगर तक वे तलवार से मौत के घाट उतारे जाएंगे।


ददान नगर के व्‍यापारी भी तेरे साथ व्‍यापार करते थे। अनेक समुद्र-तटीय देश तेरे व्‍यापार की मण्‍डी थे। तू उनसे अपने माल के बदले में हाथी-दांत और आबनूस की लकड़ी लेता था।


ददान नगर के व्‍यापारी तुझसे घोड़ों की काठी के लिए जीन के कपड़े का व्‍यापार करते थे।


और तेरी पतवारें? वे बाशान प्रदेश के बांज वृक्षों की लकड़ी से बनाई गई हैं। तेरे पटरे के लिए कुप्रुस द्वीप की चीड़ की लकड़ी प्रयुक्‍त की गई, और इन पटरों पर हाथीदांत जड़ा गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों