Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 24:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 यदि कन्‍या तुम्‍हारे साथ आना न चाहे तो तुम मेरी इस शपथ से मुक्‍त हो जाओगे। पर तुम मेरे पुत्र को वहाँ कदापि वापस न ले जाना।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 किन्तु यदि लड़की तुम्हारे साथ आना मना करे तो तुम अपने वचन से छुटकारा पा जाओगे। किन्तु तुम मेरे पुत्र को उस देश में वापस मत ले जाना।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 और यदि वह स्त्री तेरे साथ आना न चाहे तब तो तू मेरी इस शपथ से छूट जाएगा: पर मेरे पुत्र को वहां न ले जाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 परन्तु यदि वह स्त्री तेरे साथ आना न चाहे तब तो तू मेरी इस शपथ से छूट जाएगा; पर मेरे पुत्र को वहाँ न ले जाना।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

8 परंतु यदि वह स्‍त्री तेरे साथ आना न चाहे तो तू मेरी इस शपथ से छूट जाएगा; पर मेरे बेटे को वहाँ न ले जाना।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 अगर कन्या तुम्हारे साथ आने के लिए मना करे, तब तुम मेरी इस शपथ से मुक्त हो जाओगे. लेकिन ध्यान रखना कि तुम मेरे पुत्र को वापस वहां न ले जाना.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 24:8
8 क्रॉस रेफरेंस  

यदि तुम मेरे कुटुम्‍बियों के पास पहुँचो और वे तुम्‍हें कोई कन्‍या न दें, तो तुम मेरी शपथ से मुक्‍त हो जाओगे। ऐसी बात होने पर ही तुम मेरी शपथ से मुक्‍त हो सकोगे।”


किन्‍तु जिस दिन उसका पिता उसके विषय में सुनता है, यदि वह उसी दिन उसका विरोध करता है, तो उस स्‍त्री की सब मन्नतों और लिए गए सब व्रतों का पालन करना अनिवार्य नहीं होगा। प्रभु उसे क्षमा करेगा; क्‍योंकि उसके पिता ने उसकी मन्नतों और व्रतों का विरोध किया था।


किन्‍तु जिस दिन उसका पति उसके विषय में सुनता है, यदि वह उसी दिन उसको अनुमति नहीं देता, तो वह उसकी मन्नत अथवा बिना सोच-विचार कर लिए गए व्रत को रद्द कर देता है। प्रभु उसे क्षमा करेगा।


तुम सत्‍य को जानोगे और सत्‍य तुम्‍हें स्‍वतन्‍त्र करेगा।”


स्‍तीफनुस ने उत्तर दिया, “भाइयो और गुरुजनो! मेरी बात सुनिए। जब हमारे पूर्वज अब्राहम हारान देश में बसने से पहले मेसोपोतामिया में रहते थे, तो उस समय महिमामय परमेश्‍वर ने उन्‍हें दर्शन दिये


अब हम केवल यह कार्य कर सकते हैं कि उन्‍हें जीवित रहने दें, अन्‍यथा जो शपथ हमने उनसे खाई थी, उसके कारण हम पर प्रभु का क्रोध भड़क उठेगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों