Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 24:51 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

51 रिबका तुम्‍हारे सामने है। उसे ले जाओ। जैसा प्रभु ने कहा है, वैसे ही वह तुम्‍हारे स्‍वामी के पुत्र की पत्‍नी बने।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

51 रिबका तुम्हारी है। उसे लो और जाओ। अपने मालिक के पुत्र से इसे विवाह करने दो। यही है जिसे यहोवा चाहता है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

51 देख, रिबका तेरे साम्हने है, उसको ले जा, और वह यहोवा के वचन के अनुसार, तेरे स्वामी के पुत्र की पत्नी हो जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

51 देख, रिबका तेरे सामने है, उसको ले जा, और वह यहोवा के वचन के अनुसार तेरे स्वामी के पुत्र की पत्नी हो जाए।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

51 देख, रिबका तेरे सामने है; उसे ले जा, और जैसा यहोवा ने कहा है, वह तेरे स्वामी के पुत्र की पत्‍नी हो जाए।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

51 रेबेकाह तुम्हारे सामने है; इसे अपने साथ ले जाओ, ताकि वह तुम्हारे स्वामी के पुत्र की पत्नी हो जाए, जैसा कि याहवेह ने निर्देश दिया है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 24:51
6 क्रॉस रेफरेंस  

अबीमेलक ने कहा, ‘देखिए, मेरा देश आपके सम्‍मुख है। जो स्‍थान आपकी दृष्‍टि में भला लगे, वहाँ आप रह सकते हैं।’


उसने बोलना समाप्‍त नहीं किया था कि रिबका अपने कन्‍धे पर घड़ा रखे हुए बाहर आई। वह अब्राहम के भाई नाहोर और उसकी पत्‍नी मिल्‍का के पुत्र बतूएल की पुत्री थी।


लाबान और बतूएल ने उत्तर दिया, ‘यह प्रस्‍ताव प्रभु की ओर से आया है। हम तुमसे भला और बुरा कुछ भी नहीं कह सकते।


जब अब्राहम के सेवक ने उनके ये शब्‍द सुने तब उसने भूमि की ओर झुककर प्रभु की वन्‍दना की।


राजा ने कहा, ‘सरूयाह के पुत्रो, यह मेरा और तुम्‍हारा काम नहीं है। उसे गाली देने दो। यदि प्रभु ने उससे यों कहा, “दाऊद को अपशब्‍द कह!” तो किसको यह पूछने का अधिकार है, “तूने ऐसा क्‍यों कहा?” ’


शादी-ब्‍याह रचाओ, और पुत्र-पुत्रियां उत्‍पन्न करो। अपने पुत्रों और पुत्रियों का भी विवाह कराओ कि उनके भी पुत्र-पुत्रियां उत्‍पन्न हों। तुम बेबीलोन में दिन-प्रतिदिन संख्‍या में बढ़ते जाओ और घटो नहीं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों