Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 24:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 सेवक ने उनसे कहा, ‘कदाचित् वह कन्‍या मेरे साथ इस देश में आना न चाहे। तब क्‍या मैं आपके पुत्र को उस देश में, जहाँ से आप आए हैं, ले जा सकता हूँ?’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 नौकर ने उससे कहा, “यह हो सकता है कि वह दुल्हन मेरे साथ इस देश में लौटना न चाहे। तब, क्या मैं तुम्हारे पुत्र को तुम्हारी जन्मभूमि को ले जाऊँ?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 दास ने उससे कहा, कदाचित वह स्त्री इस देश में मेरे साथ आना न चाहे; तो क्या मुझे तेरे पुत्र को उस देश में जहां से तू आया है ले जाना पड़ेगा?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 दास ने उससे कहा, “कदाचित् वह स्त्री इस देश में मेरे साथ आना न चाहे; तो क्या मुझे तेरे पुत्र को उस देश में जहाँ से तू आया है ले जाना पड़ेगा?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

5 सेवक ने उससे कहा, “हो सकता है वह स्‍त्री इस देश में मेरे साथ आना न चाहे; तो क्या मुझे तेरे बेटे को उस देश में जहाँ से तू आया है ले जाना पड़ेगा?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 उस सेवक ने अब्राहाम से पूछा, “उस स्थिति में मैं क्या करूं, जब वह स्त्री इस देश में आना ही न चाहे; क्या मैं आपके पुत्र को उस देश में ले जाऊं, जहां से आप आए हैं?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 24:5
8 क्रॉस रेफरेंस  

मैंने अपने स्‍वामी से कहा, “कदाचित् कन्‍या मेरे साथ आना न चाहे।”


वरन् तुम मेरी जन्‍म-भूमि में मेरे कुटुम्‍बियों के पास जाकर मेरे पुत्र इसहाक के लिए वधू लाओगे।’


अतएव उन्‍होंने रिबका को बुलाया और उससे पूछा, ‘क्‍या तुम इस मनुष्‍य के साथ जाओगी?’ उसने उत्तर दिया, ‘जी हाँ, मैं जाऊंगी।’


अब्राहम ने उससे कहा, ‘सावधान, तुम मेरे पुत्र को वहाँ कदापि वापस न ले जाना।


‘तू अपने प्रभु परमेश्‍वर का नाम व्‍यर्थ न लेना; क्‍योंकि जो व्यक्‍ति प्रभु का नाम व्‍यर्थ लेगा, उसे प्रभु निर्दोष घोषित नहीं करेगा।


यदि तू उन्‍हें नहीं जाने देगा और उन्‍हें अब भी रोके रखेगा


व्‍यवहार-कुशल व्यक्‍ति बुद्धि से अपने कार्य करता है, परन्‍तु मूर्ख अपनी मूर्खता का प्रदर्शन करता है।


यदि तू सच्‍चाई, न्‍याय और निष्‍कपट हृदय से जीवंत प्रभु की शपथ खाए, तो विश्‍व के राष्‍ट्र तेरे कारण मुझसे आशिष पाएंगे; वे तेरे माध्‍यम से मेरी महिमा करेंगे।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों