Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 21:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 अब्राहम ने अपने उस पुत्र का नाम, जिसे सारा ने जन्‍म दिया, इसहाक रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 सारा ने पुत्र जना और इब्राहीम ने उसका नाम इसहाक रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 और इब्राहीम ने अपने पुत्र का नाम जो सारा से उत्पन्न हुआ था इसहाक रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 अब्राहम ने अपने उस पुत्र का नाम जो सारा से उत्पन्न हुआ था इसहाक रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 अब्राहम ने अपने उस पुत्र का नाम इसहाक रखा जो सारा से उत्पन्‍न हुआ था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 अब्राहाम ने साराह से जन्मे इस पुत्र का नाम यित्सहाक रखा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 21:3
11 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्‍वर ने कहा, ‘नहीं, तेरी पत्‍नी सारा तेरे लिए एक पुत्र को जन्‍म देगी। तू उसका नाम इसहाक रखना। मैं उसके साथ अपना विधान स्‍थापित करूँगा। यह विधान उसके पश्‍चात् भी उसके वंश के साथ शाश्‍वत विधान होगा।


और अब्राहम के वंश में जन्‍म लेने से ही सभी उनकी सच्‍ची सन्‍तान नहीं हो जाते; क्‍योंकि धर्मग्रन्‍थ कहता है, “जो इसहाक के वंश में जन्‍म लेते हैं, वे ही तेरे वंशज माने जायेंगे।”


सारा बोली, ‘परमेश्‍वर ने मुझे हंसाया है; इसलिए सब सुनने वाले भी मेरे साथ हंसेंगे!


और कहा गया था कि ‘इसहाक से तेरा वंश चलेगा।’


अब्राहम से इसहाक उत्‍पन्न हुए। इसहाक से याकूब उत्‍पन्न हुए। याकूब से यहूदा और उसके भाई उत्‍पन्न हुए।


तब मैंने तुम्‍हारे पूर्वज अब्राहम को फरात नदी की दूसरी ओर से निकाला और उसको समस्‍त कनान देश में भ्रमण कराया। मैंने उसके वंश को असंख्‍य बनाया। मैंने उसे इसहाक दिया।


तब परमेश्‍वर ने अब्राहम के लिए ख़तने का विधान निर्धारित किया। और सचमुच, अब्राहम ने इसहाक को उत्‍पन्न किया और आठवें दिन उनका ख़तना किया। इसहाक से याकूब और याकूब से बारह कुलपति उत्‍पन्न हुए।


परमेश्‍वर ने कहा, ‘तू अपने पुत्र, अपने एकलौते पुत्र इसहाक को प्‍यार करता है। तू उसको लेकर मोरियाह देश जा। वहाँ उस पहाड़ पर जिसे मैं तुझे बताऊंगा, तू अपने पुत्र को अग्‍नि-बलि में चढ़ाना।’


परमेश्‍वर ने अब्राहम से कहा, ‘तू बालक और अपनी दासी के कारण बुरा मत मान। जो बातें सारा तुझसे कहती है, उनको सुन। क्‍योंकि इसहाक द्वारा तेरे वंशजों में तेरा नाम बना रहेगा।


किन्‍तु मैं इसहाक के साथ ही अपना विधान स्‍थापित करूँगा। सारा इसहाक को आगामी वर्ष इसी ऋतु में जन्‍म देगी।’


यह अब्राहम के पुत्र इसहाक के परिवार का वृत्तान्‍त है। अब्राहम ने इसहाक को उत्‍पन्न किया था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों