Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 19:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 उनसे कहा, ‘मैं आप लोगों को हाथ जोड़ता हूँ। भाइयो, ऐसा मत करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 लूत ने पुरुषों से कहा, “नहीं मेरे भाइयो मैं प्रार्थना करता हूँ कि आप यह बुरा काम न करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 हे मेरे भाइयों, ऐसी बुराई न करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 “हे मेरे भाइयो, ऐसी बुराई न करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 “मेरे भाइयो, कृपा करके ऐसा दुष्कर्म न करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 उनसे निवेदन किया, “हे मेरे भाइयो, मेरा आग्रह है, ऐसा अनैतिक कार्य न करें.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 19:7
13 क्रॉस रेफरेंस  

उनके शयन करने के पूर्व नगर के लोगों ने, अर्थात् सदोम के पुरुषों ने, युवकों से लेकर वृद्धों तक, चारों ओर के सब पुरुषों ने, लोट के घर को घेर लिया।


लोट द्वार से निकल कर उनके पास आया। उसने अपने पीछे दरवाजा बन्‍द कर


देखिए, मेरी दो कुंआरी कन्‍याएँ हैं। मैं उन्‍हें आपके पास बाहर लाता हूँ। जो आपकी दृष्‍टि में भला लगे, वैसा ही उनके साथ कीजिए। किन्‍तु इन पुरुषों के साथ कुछ न कीजिए, क्‍योंकि ये मेरी छत तले आए हैं।’


तुम स्‍त्री के साथ सहवास के ढंग पर पुरुष के साथ सहवास मत करना। यह घृणास्‍पद है।


यदि कोई पुरुष स्‍त्री के साथ सहवास के ढंग पर दूसरे पुरुष के साथ सहवास करेगा, तो दोनों घृणास्‍पद कार्य करेंगे। दोनों को मृत्‍यु-दण्‍ड दिया जाएगा। उनका रक्‍त उन्‍हीं के सिर पर पड़ेगा।


उसने एक ही मूल से समस्‍त मनुष्‍यजाति को उत्‍पन्न किया है कि वह सारी पृथ्‍वी पर बस जाए। उसने मनुष्‍यों के नियत समयों और निवास के सीमा-क्षेत्रों को निर्धारित किया है


इसलिए परमेश्‍वर ने उन्‍हें उनके मन की दुर्वासनाओं के अनुसार दुराचरण का शिकार होने दिया और वे एक-दूसरे के शरीर को अपवित्र करते हैं।


‘इस्राएली कन्‍याएं देवदासी के रूप में व्‍यभिचार नहीं करेंगी। इस्राएली पुरुष भी पूजागृहों में पुरुष-गमन नहीं कराएंगे।


सदोम, गमोरा और उनके आसपास के नगरों ने उन स्‍वर्गदूतों की तरह व्‍यभिचार किया और वे अप्राकृतिक वासनाओं के दास बन गये। वे हमें चेतावनी देने के लिए आग का अनन्‍त दण्‍ड भोग रहे हैं।


घर का स्‍वामी उनके पास बाहर आया। उसने उनसे कहा, ‘नहीं, नहीं, मेरे भाइयो। मेरे घर में आए हुए इस पुरुष के साथ दुराचार मत करो। यह मूर्खतापूर्ण कार्य मत करो।


तब एबद का पुत्र गअल अपने भाई-बन्‍धुओं के साथ शकेम नगर में आया। शकेम नगर के प्रमुख नागरिकों ने उस पर भरोसा किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों