उत्पत्ति 18:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 वे पुरुष वहाँ से मुड़कर सदोम नगर की ओर चले गए। किन्तु अब्राहम प्रभु के सम्मुख खड़े रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 तब वे लोग मुड़े और सदोम की ओर चल पड़े। किन्तु इब्राहीम यहोवा के सामने खड़ा रहा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 सो वे पुरूष वहां से मुड़ के सदोम की ओर जाने लगे: पर इब्राहीम यहोवा के आगे खड़ा रह गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 तब वे पुरुष वहाँ से मुड़ के सदोम की ओर जाने लगे; पर अब्राहम यहोवा के आगे खड़ा रह गया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल22 तब वे पुरुष वहाँ से मुड़कर सदोम की ओर गए, परंतु अब्राहम यहोवा के सम्मुख खड़ा रहा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 फिर उनमें से दो व्यक्ति वहां से मुड़कर सोदोम की ओर चले गए, जबकि अब्राहाम याहवेह के सामने रुके रहे. अध्याय देखें |