Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 17:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 तुम अपने शिश्‍न के अग्रचर्म का खतना करवाना। यह मेरे और तुम्‍हारे मध्‍य स्‍थापित विधान का चिह्‍न होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 तुम चमड़े को यह बताने के लिए काटोगे कि तुम अपने और मेरे बीच के वाचा का पालन करते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 तुम अपनी अपनी खलड़ी का खतना करा लेना; जो वाचा मेरे और तुम्हारे बीच में है, उसका यही चिन्ह होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 तुम अपनी अपनी खलड़ी का खतना करा लेना : जो वाचा मेरे और तुम्हारे बीच में है, उसका यही चिह्न होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

11 तुम्हारी खलड़ी का ख़तना किया जाए; और यह मेरे और तुम्हारे बीच बंधी वाचा का चिह्‍न होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 और यह ख़तना तुम्हारे खलड़ी (त्वचा) का किया जाये. यही मेरे एवं तुम्हारे बीच की गई वाचा का चिन्ह होगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 17:11
9 क्रॉस रेफरेंस  

बेखतने रहते समय उन को विश्‍वास द्वारा जो धार्मिकता प्राप्‍त हुई थी, उस पर मुहर की तरह खतने का चिह्‍न लगाया गया। इस प्रकार वह उन सब के भी पिता बने, जो खतना कराये बिना विश्‍वास करते हैं, जिससे उनका भी विश्‍वास उनके लिए धार्मिकता माना जाये।


तब परमेश्‍वर ने अब्राहम के लिए ख़तने का विधान निर्धारित किया। और सचमुच, अब्राहम ने इसहाक को उत्‍पन्न किया और आठवें दिन उनका ख़तना किया। इसहाक से याकूब और याकूब से बारह कुलपति उत्‍पन्न हुए।


अत: अपने हृदय को विनम्र बनाओ, और हठीले न बने रहो


तत्‍पश्‍चात् दाऊद ने शाऊल के पुत्र ईशबोशेत को दूतों के हाथ यह सन्‍देश भेजा, ‘मेरी पत्‍नी मीकल मुझे लौटा दीजिए। मैंने उसे सौ पलिश्‍ती सैनिकों के लिंग की खलड़ी के बदले में प्राप्‍त किया था।’


अत: यहोशुअ ने चकमक पत्‍थर की छुरियाँ बनाईं और उनसे गिबअत-हाअरालोत नामक स्‍थान पर इस्राएली पुरुषों का खतना किया।


यदि कोई प्रवासी तुम्‍हारे साथ निवास करता है और वह प्रभु के लिए पास्‍का का पर्व मनाना चाहे, तो उसके परिवार के सब पुरुषों का खतना किया जाए। तभी वह धर्मविधि में भाग लेकर पर्व को मना सकेगा। वह उस देश का ही निवासी समझा जाएगा। पर कोई भी खतना-रहित मनुष्‍य पास्‍का बलि को नहीं खा सकता।


पर सिप्‍पोरा ने एक तेज चकमक पत्‍थर लेकर अपने पुत्र का खतना किया और कटी हुई चमड़ी से मूसा का पैर स्‍पर्श किया। वह बोली, ‘निश्‍चय ही रक्‍त के मेरे दूल्‍हा आप हैं।’


परमेश्‍वर ने पुन: कहा, ‘मैं तुम्‍हारे साथ तथा तुम्‍हारे जीवित प्राणियों के साथ युग-युगान्‍त की पीढ़ी के लिए एक विधान स्‍थापित करता हूं। उसका यह चिह्‍न है:


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों