Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 10:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 यवन के पुत्र एलीशाह, तर्शीश, कित्ती और दोदानी थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 यावान के पुत्र थे: एलीशा, तर्शीश, कित्ती और दोदानी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 और यावान के वंश में एलीशा, और तर्शीश, और कित्ती, और दोदानी लोग हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 और यावान के वंश में एलीशा, और तर्शीश, और कित्ती, और दोदानी लोग हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 यावान के पुत्र ये थे : एलीशा, तर्शीश, कित्ती, और दोदानी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 यावन के पुत्र: एलिशाह, तरशीश, कित्तिम तथा दोदानिम थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 10:4
10 क्रॉस रेफरेंस  

इन्‍हीं से समुद्रतटवर्ती देशों में रहने वाली जातियां फैलीं। ये ही अपने-अपने देशों अपनी-अपनी भाषाओं, कुलों और जातियों के अनुसार याफत के वंशज थे।


ये यवन के पुत्र हैं : एलीशाह, तर्शीश, तथा कित्ती और रोदानी लोग।


सोर के विरुद्ध नबूवत : तर्शीश के जलयान शोक-मग्‍न हैं; क्‍योंकि सोर बन्‍दरगाह नष्‍ट हो गया। कुप्रुस द्वीप की ओर से आने पर उनको इस बात का पता चला।


प्रभु ने यह कहा, “ओ सीदोन की कुवांरी कन्‍या, संत्रस्‍त नगरी, तू समृद्ध नगरी नहीं रह सकेगी, यद्यपि तेरे नागरिक उठकर कुप्रुस द्वीप जाएंगे तो भी उन्‍हें वहाँ आराम नहीं मिलेगा।”


‘ओ सोर नगर-राज्‍य! तू अत्‍यन्‍त धन-सम्‍पन्न था, इसलिए तर्शीश देश के व्‍यापारी तुझ से व्‍यापार करते थे। वे चांदी, लोहा, रांगा और सीसा दे कर तेरा माल मोल लेते थे।


तर्शीश के जलयान तेरे माल को लेकर भिन्न-भिन्न देश जाते थे। ‘तू समुद्र के मध्‍य एक जलयान था, और तू माल-असबाब से भरा था, उसके बोझ से लदा था।


और तेरी पतवारें? वे बाशान प्रदेश के बांज वृक्षों की लकड़ी से बनाई गई हैं। तेरे पटरे के लिए कुप्रुस द्वीप की चीड़ की लकड़ी प्रयुक्‍त की गई, और इन पटरों पर हाथीदांत जड़ा गया।


तेरा पाल मिस्र देश के महीन सूती-वस्‍त्र का है, जिस पर कसीदा कढ़ा है। तेरा पाल तेरी ध्‍वजा भी है। तेरे बनानेवालों ने तेरा चंदोवा एलीशा द्वीप के कीमती नीले बैंगनी वस्‍त्र से बनाया है।


समुद्रतट के निवासी कित्तियों के जहाजी बेड़े उसके विरुद्ध दक्षिण देश में आएंगे और वह डर कर वापस लौटेगा। वह लौटते समय अपना क्रोध महिमामंडित पवित्र नगर पर उतारेगा और पवित्र विधान के विरुद्ध अपनी इच्‍छा पूरी करेगा। लौटने के बाद वह वह उन लोगों को ढूंढ़ेगा जिन्‍होंने पवित्र विधान को त्‍याग दिया है।


कित्तीम द्वीप से जलयान आएंगे जो अश्‍शूर तथा एबर को पीड़ित करेंगे; अन्‍तत: वह भी नष्‍ट हो जाएगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों