Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 10:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 उसके राज्‍य का आरम्‍भ बेबीलोन, एरख और अक्‍कद से हुआ। ये सब शिनआर देश में स्‍थित हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 निम्रोद का राज्य शिनार देश में बाबुल, एरेख और अव्कद प्रदेश में प्रारम्भ हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 और उसके राज्य का आरम्भ शिनार देश में बाबुल, अक्कद, और कलने हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 उसके राज्य का आरम्भ शिनार देश में बेबीलोन, एरेख, अक्‍कद और कलने से हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

10 उसके राज्य का आरंभ बेबीलोन, एरेख, अक्‍कद और कलने से हुआ, जो शिनार देश में हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 उसके राज्य की शुरुआत शीनार देश में, बाबेल, एरेख, अक्काद तथा कालनेह से हुई.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 10:10
16 क्रॉस रेफरेंस  

इस कारण उस का नाम ‘बाबेल’ पड़ा; क्‍योंकि वहाँ प्रभु ने समस्‍त संसार की भाषा में सम्‍भ्रम उत्‍पन्न किया था। प्रभु ने वहीं से उन लोगों को समस्‍त पृथ्‍वी पर तितर-बितर किया।


जब लोगों ने पूर्व में प्रवास किया तब उन्‍हें शिनआर देश में एक मैदान मिला। वे उस मैदान में बस गए।


ओ सियोन की जनता! गर्भवती स्‍त्री के समान छटपटा और कराह! तू नगर से बाहर निकलेगी, और तुझे खुले मैदान में रहना पड़ेगा। तू बेबीलोन देश को जाएगी। वहां प्रभु तुझे छुड़ाएगा; तेरे शत्रुओं के हाथ से प्रभु तुझे मुक्‍त करेगा।


शिनआर के राजा अम्रापल, एल्‍लसार के राजा अर्योक, एलम के राजा कदार्ला-ओमर और गोयीम के राजा तिदाल के राज्‍यकाल की यह घटना है।


उसने मुझे बताया, ‘शिनार देश को। वे उसके लिए वहाँ एक मन्‍दिर बनाएंगी। जब मन्‍दिर तैयार हो जाएगा, तब वे एपा को उसके मंच पर प्रतिष्‍ठित कर देंगी।’


वे असीरिया देश पर तलवार से, राजा निमरोद के देश पर नंगी तलवार से शासन करेंगे। जब असीरियाई सेना हमारे देश पर शासन करेगी, हमारी सीमा पर पैर रखेगी तब वे उसमें से हमें मुक्‍त करेंगे।


कलनेह नगर को जाओ, और उसको देखो, और वहाँ से महानगर हमात को। तत्‍पश्‍चात् पलिश्‍ती देश के गत नगर को जाओ क्‍या तुम इन नगर-राज्‍यों से श्रेष्‍ठ हो? क्‍या तुम्‍हारी राज्‍य-सीमाएं इन राज्‍यों की सीमाओं से बड़ी हैं?


‘तू मरातइम देश पर आक्रमण कर; पकोद के निवासियों पर हमला कर। प्रभु की यह वाणी है : उनको पूर्णत: नष्‍ट कर दे, उनका वध कर दे। जिन कामों को करने की आज्ञा मैंने तुझको दी है, उनको पूरा कर।


इन्‍हीं दिनों में बेबीलोन के राजा मरोदख-बलअदान ने, जो बलअदान का पुत्र था, पत्रों और उपहारों के साथ अपने दूतों को हिजकियाह के पास भेजा। उसने सुना था कि हिजकियाह अस्‍वस्‍थ था, और अब स्‍वस्‍थ हो गया है।


उस दिन दूसरी बार स्‍वामी अपना भुजबल प्रकट करेगा: वह अपनी प्रजा के बचे हुए लोगों को मुक्‍त करेगा। वह उन्‍हें असीरिया, मिस्र, पतरोस, इथियोपिआ, एलाम, शिनआर, हमात और समुद्र तटीय देशों से छुड़ा लेगा।


मैंने कलनो नगर के साथ भी वैसा ही किया, जैसा कर्कमीश नगर के साथ किया था। मैंने हमात और सामरी नगर को भी अरपद और दमिश्‍क नगर के समान नष्‍ट किया था।


तब प्रभु परमेश्‍वर ने राजा यहोयाकीम और उसके नगर को नबूकदनेस्‍सर के हाथ में सौंप दिया। नबूकदनेस्‍सर ने परमेश्‍वर के मन्‍दिर के कुछ पवित्र पात्रों पर भी अधिकार कर लिया, और वह उनको शिनार देश में स्‍थित अपने देवता के मन्‍दिर में ले गया। उसने पात्रों को अपने देवता के भंडारगृह में रख दिया।


वह प्रभु की दृष्‍टि में महान शिकारी था। इसलिए उसके विषय में यह कहावत प्रचलित है : ‘प्रभु की दृष्‍टि में निमरोद के समान महान शिकारी।’


‘बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर ने हम पर आक्रमण कर दिया है। आप, कृपया, इस सम्‍बन्‍ध में प्रभु से उसकी इच्‍छा मालूम कीजिए। कदाचित प्रभु हमारे मध्‍य अपने स्‍वभाव के अनुरूप आश्‍चर्यपूर्ण कार्य करे और राजा नबूकदनेस्‍सर हम पर आक्रमण करने का विचार छोड़ दे!’ तब प्रभु का यह सन्‍देश यिर्मयाह को मिला।


प्रभु ने नबी यिर्मयाह के माध्‍यम से कसदी जाति के बेबीलोन देश के सम्‍बन्‍ध में यह कहा;


हारान, कन्ने, अदन, शबा, असीरिया और किलमद राष्‍ट्र भी तेरे साथ व्‍यापार करते थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों