इब्रानियों 6:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 उसने कहा, “मैं तुम पर आशिष बरसाता रहूँगा और तुम्हारे वंशजों को असंख्य बना दूँगा” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 कहने लगा, “निश्चय ही मैं तुझे आशीर्वाद दूँगा तथा मैं तुझे अनेक वंशज दूँगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 कि मैं सचमुच तुझे बहुत आशीष दूंगा, और तेरी सन्तान को बढ़ाता जाऊंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 “मैं सचमुच तुझे बहुत आशीष दूँगा, और तेरी सन्तान को बढ़ाता जाऊँगा।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 और कहा : मैं निश्चित रूप से तुझे आशिष दूँगा और तुझे बहुत बढ़ाऊँगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 “निश्चयतः मैं तुम्हें आशीष दूंगा और तुम्हारे वंश को बढ़ाता जाऊंगा” अध्याय देखें |