इब्रानियों 13:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 महापुरोहित जिन बलिपशुओं का रक्त पाप-बलि के लिए पवित्र-स्थान में ले जाता है, उनके शरीर पड़ाव के बाहर जलाये जाते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 महायाजक परम पवित्र स्थान पर पापबलि के रूप में पशुओं का लहू तो ले जाता है, किन्तु उनके शरीर डेरों के बाहर जला दिए जाते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 क्योंकि जिन पशुओं का लोहू महायाजक पाप-बलि के लिये पवित्र स्थान में ले जाता है, उन की देह छावनी के बाहर जलाई जाती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 क्योंकि जिन पशुओं का लहू महायाजक पापबलि के लिये पवित्रस्थान में ले जाता है, उनकी देह छावनी के बाहर जलाई जाती हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल11 क्योंकि जिन पशुओं का लहू महायाजक पाप के बलिदान के रूप में परम पवित्र स्थान में ले जाता है, उनके शरीर छावनी के बाहर जलाए जाते हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 क्योंकि उन पशुओं का शरीर, जिनका लहू महापुरोहित द्वारा पापबलि के लिए परम पवित्र स्थान में लाया जाता है, छावनी के बाहर ही जला दिए जाते हैं. अध्याय देखें |