इब्रानियों 12:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 अब तक आप को पाप से संघर्ष करने में अपना रक्त नहीं बहाना पड़ा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 पाप के विरुद्ध अपने संघर्ष में तुम्हें इतना नहीं लड़ना पड़ा है कि अपना लहू ही बहाना पड़ा हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 तुम ने पाप से लड़ते हुए उस से ऐसी मुठभेड़ नहीं की, कि तुम्हारा लोहू बहा हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 तुम ने पाप से लड़ते हुए उससे ऐसी मुठभेड़ नहीं की कि तुम्हारा लहू बहा हो; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 पाप के विरुद्ध लड़ते हुए तुमने अब तक इतना संघर्ष नहीं किया कि तुम्हारा लहू बहा हो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 पाप के विरुद्ध अपने संघर्ष में तुमने अब तक उस सीमा तक प्रतिरोध नहीं किया है कि तुम्हें लहू बहाना पड़े. अध्याय देखें |