आमोस 7:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 विनाश के सम्बन्ध में प्रभु को पश्चात्ताप हुआ। स्वामी-प्रभु ने कहा, ‘अब ऐसा न होगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 तब यहोवा ने इसके बारे में अपने विचार को बदला। यहोवा ने कहा, “ऐसा नहीं होगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 इसके विषय में यहोवा पछताया, और उस से कहा, ऐसी बात अब न होगी॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 इसके विषय में यहोवा पछताया, और उसने कहा, “ऐसी बात अब न होगी।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 इस पर याहवेह ने यह विचार त्याग दिया. और उसने कहा, “अब ऐसी बात न होगी.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 इसके विषय में यहोवा पछताया, और उससे कहा, “ऐसी बात अब न होगी।” अध्याय देखें |
परमेश्वर ने यरूशलेम नगर को नष्ट करने के लिए वहाँ दूत भेजा। जब दूत यरूशलेम को नष्ट करने वाला था तब प्रभु ने यह देखा। वह उनकी विपत्ति देखकर पछताया। उसने लोगों का संहार करने वाले दूत से कहा, ‘बस! यह पर्याप्त है। अपना हाथ रोक ले।’ उस समय प्रभु का दूत यबूसी जाति के ओर्नान नामक व्यक्ति के खलियान के पास खड़ा था।
‘हम आप-सब से पूछते हैं : क्या राजा हिजाकियाह ने नबी मीकायाह की इस कठोर नबूवत के कारण उन को मृत्यु-दण्ड दिया? कदापि नहीं; बल्कि वह प्रभु से डरा, और उसने प्रभु की कृपा के लिए विनती की। अत: प्रभु अपने निश्चय के लिए पछताया, और उसने यहूदा प्रदेश का अनिष्ट करने का जो निश्चय किया था, और जिसकी उसने घोषणा की थी, वह नहीं किया। किन्तु हम तो इस मनुष्य के साथ यह व्यवहार कर अपने ऊपर महा विपत्ति ला रहे हैं।’