Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




आमोस 1:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 मैं अश्‍दोद नगर-राज्‍य के निवासियों को, अश्‍कलोन नगर-राज्‍य के राजदण्‍ड-धारी शासक को मिटा दूंगा। मैं एक्रोन नगर-राज्‍य पर हाथ उठाऊंगा। पलिश्‍ती संघ-राज्‍य के बचे हुए निवासी भी समाप्‍त हो जाएंगे।’ स्‍वामी-प्रभु ने यह कहा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 मैं अशदोद में राजसिंहासन पर बैठने वाले व्यक्ति को नष्ट करूँगा। मैं अश्कलोन में राजदण्ड धारण करने वाले राजा को नष्ट करूँगा। मैं एक्रोन के लोगों को दण्ड दूँगा। तब अभी तक जीवित बचे पलिश्ती मरेंगे।” परमेश्वर यहोवा ने यह सब कहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 मैं अशदोद के रहने वालों को और अश्कलोन के राजदण्डधारी को भी नाश करूंगा; मैं अपना हाथ एक्रोन के विरुद्ध चलाऊंगा, और शेष पलिश्ती लोग नाश होंगे, परमेश्वर यहोवा का यही वचन है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 मैं अशदोद के रहनेवालों को और अश्कलोन के राजदण्डधारी को भी नष्‍ट करूँगा; मैं अपना हाथ एक्रोन के विरुद्ध चलाऊँगा, और शेष पलिश्ती लोग नष्‍ट होंगे,” परमेश्‍वर यहोवा का यही वचन है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 मैं अशदोद के राजा को, और अश्कलोन में राजदंड धरनेवाले को नाश कर दूंगा. एक्रोन पर मैं अपने हाथों से तब तक वार करूंगा, जब तक कि आखिरी फिलिस्तीनी भी मार न डाला जाए,” यह प्रभु याहवेह का कहना है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 मैं अश्दोद के रहनेवालों को और अश्कलोन के राजदण्डधारी को भी नष्ट करूँगा; मैं अपना हाथ एक्रोन के विरुद्ध चलाऊँगा, और शेष पलिश्ती लोग नष्ट होंगे,” परमेश्वर यहोवा का यही वचन है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




आमोस 1:8
17 क्रॉस रेफरेंस  

तब उज्‍जियाह ने पलिश्‍ती नगर-राज्‍यों पर आक्रमण किया। उसने गत, यब्‍ने और अशदोद नगर-राज्‍यों की शहरपनाह गिरा दी, और अशदोद की सीमा में तथा पलिश्‍ती क्षेत्र के अन्‍य स्‍थानों में अपने नगर बसाए।


तो मैं शीघ्र ही उनके शत्रुओं को दबा देता, उनके बैरियों के विरुद्ध अपना हाथ उठाता।


मैं तुझ पर अपना हाथ उठाऊंगा; छार का प्रयोग कर तेरी मैल को पूर्णत: भस्‍म करूंगा। तेरी सारी मिलावट को दूर करूंगा।


जिस वर्ष असीरिया के राजा सर्गोन ने अपने सेनापति को अश्‍दोद नगर पर आक्रमण करने के लिए भेजा था, और उसने वहाँ आकर युद्ध किया और उस पर अधिकार कर लिया था,


मिस्र देश के राजा फरओ ने गाजा नगर को पराजित किया। उसके पूर्व ही पलिश्‍ती कौम के सम्‍बन्‍ध में प्रभु का यह वचन नबी निर्ययाह को मिला था।


अत: मैं स्‍वामी-प्रभु यह कहता हूँ: मैं पलिश्‍तियों को दण्‍ड देने के लिए अपना हाथ उठाऊंगा। मैं करेती जाति तथा समुद्र तट के शेष सब राष्‍ट्रों को नष्‍ट कर दूंगा।


‘ओ सोर और सीदोन नगर-राज्‍यो, ओ पलिश्‍तीन देश के पंच राज्‍यो! तुम्‍हारा मुझसे क्‍या सम्‍बन्‍ध? क्‍या तुम मेरे काम का प्रतिफल मुझे दोगे? यदि तुम मुझे मेरा प्रतिफल चुका रहे हो तो मैं अविलम्‍ब, तुरन्‍त, तुम्‍हारे सिर पर तुम्‍हारे कामों का प्रतिफल मढ़ूंगा।


मैं गाजा नगर-राज्‍य की शहरपनाह पर अग्‍नि प्रेषित करूंगा; वह उसके गढ़ों को भस्‍म कर देगी।


असीरिया देश के गढ़ों में, मिस्र देश के किलों में यह घोषणा सुनाओ: ‘सामरी पहाड़ियों पर एकत्र हो, और वहाँ से सामरी राज्‍य के भीतर अशान्‍ति का नजारा देखो, अत्‍याचार और दमन के दृश्‍य देखो।’


याकूब वंश अग्‍नि के सदृश होगा, और यूसुफ वंश एक ज्‍वाला। एसाव वंश भूसा होगा। वे उसमें आग लगाएंगे। और उसको भस्‍म कर देंगे। एसाव वंशीय एक भी व्‍यक्‍ति शेष नहीं रहेगा। प्रभु ने ऐसा ही कहा है।


‘ओ मेरी तलवार, जाग! मेरे चरवाहे पर, मेरे समीप खड़े हुए व्यक्‍ति पर प्रहार कर!’ स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु ने यों कहा है: ‘चरवाहे पर प्रहार कर, जिससे भेड़ें तितर-बितर हो जाएं। मैं भेड़ों के बच्‍चों पर हाथ उठाऊंगा।’


अश्‍कलोन नगर-राज्‍य यह देख कर भयभीत होगा, गाजा नगर भी पीड़ा से छटपटाएगा, और एक्रोन भी, क्‍योंकि उसकी आशाएं धूल में मिल गई हैं। गाजा नगर का राजवंश समाप्‍त हो जाएगा। अश्‍कलोन नगर उजड़ जाएगा।


वर्णसंकर जाति अश्‍दोद नगर में बसेगी। प्रभु कहता है : ‘मैं पलिश्‍ती कौम का घमण्‍ड चूर-चूर करूंगा।


इन नगरों की ओर से प्रभु को दोष-बलि के रूप में गिल्‍टियों की सोने की मूर्तियाँ चढ़ाई गई थीं। प्रत्‍येक नगर की ओर से एक मूर्ति चढ़ाई गई : अश्‍दोद, गाजा, अश्‍कलोन, गत और एक्रोन।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों