Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 6:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 क्‍या जंगली गधा घास होते हुए रेंकता है? क्‍या बैल सानी खाते हुए रम्‍भाता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 तेरे शब्द कहने के लिये आसान हैं जब कुछ भी बुरा नहीं घटित हुआ है। यहाँ तक कि बनैला गधा भी नहीं रेंकता यदि उसके पास घास खाने को रहे और कोई भी गाय तब तक नहीं रम्भाती जब तक उस के पास चरने के लिये चारा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 जब बनैले गदहे को घास मिलती, तब क्या वह रेंकता है? और बैल चारा पाकर क्या डकारता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 जब बनैले गदहे को घास मिलती, तब क्या वह रेंकता है? और बैल चारा पाकर क्या डकारता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 क्या जंगली गधा घास के सामने आकर रेंकता है? क्या बछड़ा अपना चारा देख रम्भाता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

5 जब जंगली गदहे को घास मिलती, तब क्या वह रेंकता है? और बैल चारा पाकर क्या डकारता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 6:5
8 क्रॉस रेफरेंस  

उसने आगे कहा, ‘हमारे पास पशुओं के लिए पर्याप्‍त पुआल और चारा है, और आपके ठहरने के लिए स्‍थान भी।’


‘किसने जंगली गधे को इधर-उधर फिरने की स्‍वतंत्रता दी है? किसने जंगली गधे को स्‍वच्‍छन्‍द स्‍वभाव का बनाया है?


वह पहाड़ों को अपना चरागाह समझता है; वह सब प्रकार के हरित पौधों को ढूंढ़ता- फिरता है।


क्‍या स्‍वादहीन भोजन बिना नमक के खाया जा सकता है? क्‍या अण्‍डे की सफेदी में स्‍वाद होता है?


तू पशु के लिए घास, और मनुष्‍य के लिए वनस्‍पति उपजाता है, जिससे मनुष्‍य धरती से भोजन-वस्‍तु उत्‍पन्न करे,


जैसे हरिणी को बहते झरनों की चाह होती है वैसे ही, हे परमेश्‍वर, मेरे प्राण को तेरी प्‍यास है।


जंगली गधे मुण्‍डे टीलों पर खड़े हैं; वे सियारों की तरह हांफ रहे हैं। चारा न मिलने के कारण उनकी आंखें पथरा गई हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों