Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




अय्यूब 5:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 मैंने मूर्ख मनुष्‍य को जड़ पकड़ते हुए देखा; किन्‍तु उसके घर पर अचानक अभिशाप पड़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 मैंने एक मूर्ख को देखा जो सोचता था कि वह सुरक्षित है। किन्तु वह एकाएक मर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 मैं ने मूढ़ को जड़ पकड़ते देखा है; परन्तु अचानक मैं ने उसके वासस्थान को धिक्कारा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 मैं ने मूढ़ को जड़ पकड़ते देखा है; परन्तु अचानक मैं ने उसके वासस्थान को धिक्‍कारा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 मैंने मूर्ख को जड़ पकडे देखा है, किंतु तत्काल ही मैंने उसके घर को शाप दे दिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 मैंने मूर्ख को जड़ पकड़ते देखा है; परन्तु अचानक मैंने उसके वासस्थान को धिक्कारा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 5:3
12 क्रॉस रेफरेंस  

“भजन-संहिता में यह लेख भी है : ‘उसका निवास स्‍थान उजड़ जाए; उस में कोई भी निवास नहीं करे’ और ‘कोई दूसरा उसका पद ग्रहण करे।’


कि यद्यपि दुर्जन घास के सदृश हरे-भरे रहते हैं, समस्‍त कुकर्मी फलते-फूलते हैं, तो भी वे सदा-सर्वदा के लिए नष्‍ट हो जाएंगे,


उनका निवास-स्‍थान उजाड़ हो जाए, उनके घरों में कोई न रहे।


जब परमेश्‍वर अधर्मी व्यक्‍ति का अन्‍त कर देता है, जब परमेश्‍वर उसका प्राण ले लेता है तब उसके लिए आशा कहाँ शेष रही?


‘[मेरे मित्रो, तुम यह कहते हो] “विनाश की बाढ़ उन दुष्‍टों को तुरन्‍त बहा ले जाती है; उनकी पैतृक धन-सम्‍पत्ति देश में शापित मानी जाती है; उनके अंगूर-उद्यानों में कोई पैर भी नहीं रखता!


परन्‍तु मैंने उसको मृत्‍यु का शाप कभी नहीं दिया; और यों अपने मुंह से यह जघन्‍य पाप नहीं किया।


प्रभु से आशिष पाए हुए लोग पृथ्‍वी के अधिकारी होंगे; किन्‍तु वे लोग नष्‍ट हो जाएंगे जिनको प्रभु ने शाप दिया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों