Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 5:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 वह पृथ्‍वी पर जल बरसाता है, वह खेतों को सींचता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 परमेश्वर धरती पर वर्षा को भेजता है, और वही खेतों में पानी पहुँचाया करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 वही पृथ्वी के ऊपर वर्षा करता, और खेतों पर जल बरसाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 वही पृथ्वी के ऊपर वर्षा करता, और खेतों पर जल बरसाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 वही पृथ्वी पर वृष्टि बरसाते तथा खेतों को पानी पहुंचाते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

10 वही पृथ्वी के ऊपर वर्षा करता, और खेतों पर जल बरसाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 5:10
13 क्रॉस रेफरेंस  

जब उसने वर्षा का नियम निश्‍चित किया, और मेघ-गर्जन तथा बिजली का मार्ग निर्धारित किया,


वह जल की बूंदे ऊपर खींचता है, और कुहरे के रूप में वर्षा करता है।


मेघ उनको उण्‍डेलते हैं, और मनुष्‍यों पर उनको बरसाते हैं।


वह हिम से कहता है, “पृथ्‍वी पर बरसो।” इसी प्रकार वह वर्षा और फुहार को भी पृथ्‍वी पर बरसने का आदेश देता है।


वह आकाश को बादलों से आच्‍छादित करता और पृथ्‍वी के लिए वर्षा तैयार करता है; वह पर्वतों पर घास उगाता है।


परमेश्‍वर, तूने मूसलाधार वर्षा की थी। जब तेरी मीरास निराश हुई थी, तब तूने ही उसे विश्‍वास में स्‍थिर किया था।


जब वह बोलता है, तब आकाश में महासागर उमड़ पड़ता है। वह पृथ्‍वी के सीमान्‍तों से कुहरे को उठाता है। वह वर्षा के लिए बिजली चमकाता है, और अपने भण्‍डारगृहों में से पवन बहाता है।


अन्‍य जातियां निस्‍सार मूर्तियों की आशा करती हैं। क्‍या उन में सामर्थ्य है कि वे आकाश से वर्षा कर दें? क्‍या स्‍वयं आकाश वर्षा कर सकता है? हे हमारे प्रभु परमेश्‍वर, क्‍या तू पहले-जैसा ‘वह’ नहीं रहा? प्रभु, हम तेरी ही आस लगाए बैठे हैं; क्‍योंकि तू ही इन सब कामों को करता है।


वे अपने हृदय में यह नहीं कहते हैं, “आओ, हम अपने प्रभु परमेश्‍वर की आराधना करें; क्‍योंकि प्रभु ही उचित समय पर पानी बरसाता है, वह हमें शिशिर ऋतु में वर्षा देता है; वसंत ऋतु में भी वर्षा करता है। हमारे लिए फसल का समय भी उसने निश्‍चित् कर दिया है।”


‘फसल की कटनी के तीन महीने शेष थे, और मैंने तुम पर वर्षा नहीं की। मैंने एक नगर में वर्षा की, पर दूसरे नगर को सूखा रखा। एक खेत को पानी मिला, पर दूसरा खेत पानी के अभाव में सूख गया।


फिर भी वह अपने भले कार्यों द्वारा अपने विषय में साक्षी देता रहा: वह आपके लिए आकाश से पानी बरसाता और नियत मौसम में फसलें उगाता है; वह अन्न प्रदान कर आपका हृदय आनन्‍द से भरता है।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों