Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 41:32 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

32 वह अपने पीछे एक चमकीली लीक छोड़ जाता है; जिसके कारण सागर सफेद दिखाई देता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

32 लिब्यातान जब सागर में तैरता है तो अपने पीछे वह सफेद झागों जैसी राह छोड़ता है, जैसे कोई श्वेत बालों की विशाल पूँछ हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

32 वह अपने पीछे चमकीली लीक छोड़ता जाता है। गहिरा जल मानो श्वेत दिखाई देने लगता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

32 वह अपने पीछे चमकीली लीक छोड़ता जाता है। गहिरा जल मानो श्‍वेत दिखाई देने लगता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

32 वह अपने पीछे एक चमकीली लकीर छोड़ता जाता है यह दृश्य ऐसा हो जाता है, मानो यह किसी वृद्ध का सिर है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

32 वह अपने पीछे चमकीली लीक छोड़ता जाता है। गहरा जल मानो श्वेत दिखाई देने लगता है। (अय्यू. 38:30)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 41:32
12 क्रॉस रेफरेंस  

पृथ्‍वी पर प्रकाश करने के लिए आकाश के मेहराब में ज्‍योति-पिण्‍ड हों।’ ऐसा ही हुआ।


पृथ्‍वी आकार-रहित और सुनसान थी। अथाह सागर के ऊपर अन्‍धकार था। जल की सतह पर परमेश्‍वर का आत्‍मा मंडराता था।


तू शान्‍तिपूर्वक अपने मृत पूर्वजों के पास जाएगा। तू अच्‍छी पक्‍की आयु में गाड़ा जाएगा।


तब उन्‍होंने अन्‍तिम सांस ली। वह वृद्ध और दीर्घायु थे। उनका अच्‍छी पकी आयु में देहान्‍त हुआ और वह अपने मृत पूर्वजों में जाकर मिल गए।


किन्‍तु याकूब ने कहा, ‘मेरा पुत्र बिन्‍यामिन तुम्‍हारे साथ नहीं जाएगा। उसका भाई यूसुफ तो मर चुका और वह अकेला बचा है। जिस मार्ग पर तुम जाओगे यदि उसमें बिन्‍यामिन पर कोई विपत्ति आ पड़े तो तुम लोग मुझ वृद्ध को शोक-सन्‍तप्‍त दशा में ही अधोलोक पहुँचा दोगे।’


महासागर कहता है, “वह मुझ में उपलब्‍ध नहीं है।” समुद्र कहता है, “वह मेरे पास भी नहीं है।”


‘क्‍या तूने कभी समुद्र के स्रोतों में प्रवेश किया है? क्‍या तूने अथाह सागर की गहराई में विचरण किया है?


जल पत्‍थर की तरह कठोर हो जाता है, और समुद्र की सतह जम जाती है।


वह गहरे समुद्र को हांडी के जल के समान मथता है; वह नील नदी को काढ़े के समान बना देता है।


उसके समान निडर प्राणी पृथ्‍वी पर दूसरा कोई नहीं है।


जिस सिर के बाल दीर्घ आयु के कारण पके हैं, वह सुन्‍दर मुकुट के सदृश है। यह मुकुट सदाचरण के द्वारा प्राप्‍त होता है।


जवान पुरुष की सुन्‍दरता उसका बल होता है; पर बूढ़े मनुष्‍य की शोभा उसके सफेद बाल हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों