Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 41:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 ‘क्‍या तू समुद्र-राक्षस लिव्‍यातान को अथवा मगरमच्‍छ को बंसी के काँटे से फँसाकर खींच सकता है? या रस्‍सी से उसकी जीभ बाँध सकता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 “अय्यूब, बता, क्या तू लिब्यातान (सागर के दैत्य) को किसी मछली के काँटे से पकड़ सकता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 फिर क्या तू लिब्यातान अथवा मगर को बंसी के द्वारा खींच सकता है, वा डोरी से उसकी जीभ दबा सकता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 “फिर क्या तू लिब्यातान अथवा मगर को बँसी के द्वारा खींच सकता है, या डोरी से उसकी जीभ दबा सकता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 “क्या तुम लिवयाथान को मछली पकड़ने की अंकुड़ी से खींच सकोगे? अथवा क्या तुम उसकी जीभ को किसी डोर से बांध सको?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 “फिर क्या तू लिव्यातान को बंसी के द्वारा खींच सकता है, या डोरी से उसका जबड़ा दबा सकता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 41:1
6 क्रॉस रेफरेंस  

एवं तुम्‍हारे पास के प्रत्‍येक जीवित प्राणी अर्थात् पक्षी, पालतू पशु, पृथ्‍वी के समस्‍त वन-पशु और जलयान से बाहर निकलने वाले सब जीव-जन्‍तुओं के साथ अपना विधान स्‍थापित करता हूं।


श्राप देनेवाले उसको श्राम दें, लिव्‍यातान राक्षस को जगाने में निपुण व्यक्‍ति उस रात को कोसें।


जब वह सावधान हो तब क्‍या कोई उसको पकड़ सकता है? क्‍या उसकी नाक छेद कर कोई व्यक्‍ति उसमें नथ डाल सकता है?


वहां जलयान चलते हैं, और लिव्‍यातान जल-पशु भी, जिसे तूने उसमें क्रीड़ा करने के लिए बनाया है।


तूने लिव्‍यातान जल-पशु के सिरों को कुचला था, और उसको वन प्राणियों का आहार बनने के लिए दे दिया था।


उस दिन प्रभु अपनी मजबूत, कठोर और विशाल तलवार से वेगवान, वक्र सर्पासुर लिव्‍यातान को दण्‍ड देगा, वह समुद्र में रहने वाले जल-पशु का वध करेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों