Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




अय्यूब 36:31 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

31 कौमों का न्‍याय वह इन्‍हीं के द्वारा करता है; वह प्रचुर मात्रा में लोगों को भोजन देता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

31 परमेश्वर राष्ट्रों को नियंत्रण में रखने और उन्हें भरपूर भोजन देने के लिये इन बादलों का उपयोग करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

31 क्योंकि वह देश देश के लोगों का न्याय इन्हीं से करता है, और भोजन वस्तुएं बहुतायत से देता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

31 क्योंकि वह देश देश के लोगों का न्याय इन्हीं से करता है, और भोजनवस्तुएँ बहुतायत से देता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

31 क्योंकि ये ही हैं परमेश्वर के वे साधन, जिनके द्वारा वह जनताओं का न्याय करते हैं. तथा भोजन भी बहुलता में प्रदान करते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

31 क्योंकि वह देश-देश के लोगों का न्याय इन्हीं से करता है, और भोजनवस्तुएँ बहुतायत से देता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 36:31
19 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु ने आकाश से सदोम और गमोरा नगरों पर गंधक तथा आग की वर्षा की।


मैं आकाश के नीचे उन सब प्राणियों को, जिनमें जीवन का श्‍वास है, नष्‍ट करने के लिए पृथ्‍वी पर जल-प्रलय करूंगा। पृथ्‍वी के सब प्राणी मर जाएंगे।


देखो, वह बिजली को अपने चारों ओर फैलाता है, वह समुद्र-तल को ढक देता है।


परमेश्‍वर पृथ्‍वी को ताड़ित करने के लिए अथवा पृथ्‍वी की भलाई के लिए, या फिर मानव जाति के प्रति अपने प्रेम के वशीभूत यह कार्य करता है।


समस्‍त प्राणियों को भोजन देनेवाले की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्‍वत है।


फिर भी वह अपने भले कार्यों द्वारा अपने विषय में साक्षी देता रहा: वह आपके लिए आकाश से पानी बरसाता और नियत मौसम में फसलें उगाता है; वह अन्न प्रदान कर आपका हृदय आनन्‍द से भरता है।”


उसने विशाल और भयानक निर्जन प्रदेश में, आग्‍नेय सर्प, बिच्‍छुओं और प्‍यासी भूमि के देश में तेरा मार्गदर्शन किया है। जहाँ जल नहीं था वहाँ उसने तेरे लिए कड़ी चट्टान में से जल निकाला था।


तू उन सब मार्गों को स्‍मरण करना, जिन पर तेरा प्रभु परमेश्‍वर तुझे चालीस वर्ष तक निर्जन प्रदेश में ले गया, जिससे वह तुझे पीड़ित करे और यह जानने के लिए तेरी परीक्षा ले, कि तेरे हृदय में क्‍या है, और कि तू उसकी आज्ञाओं का पालन करेगा अथवा नहीं।


जब एमोरी सैनिक इस्राएलियों के सम्‍मुख से अजेकाह की ओर भागते हुए बेतहोरोन की ढाल पर पहुंचे, तब प्रभु ने आकाश से बड़े-बड़े ओले उन पर बरसाए और वे मर गए। जितनी संख्‍या में इस्राएलियों ने तलवार से उन का वध किया था, उससे अधिक संख्‍या में वे ओलों से मर गए!


तब शमूएल ने प्रभु को पुकारा, और प्रभु ने उस दिन मेघों का गर्जन और वर्षा की। अत: सब लोग प्रभु और शमूएल से बहुत डर गए।


प्रभु के विरोधी टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएँगे; सर्वोच्‍च प्रभु आकाश से उन पर गरजेगा। वह पृथ्‍वी के सीमांतों तक न्‍याय करेगा; वह अपने राजा को शक्‍ति प्रदान करेगा, और अपने अभिषिक्‍त का सिर ऊंचा उठाएगा।’


शमूएल अग्‍नि-बलि चढ़ा रहा था कि पलिश्‍ती सेना इस्राएलियों से युद्ध करने के लिए पास आ गई। तब प्रभु ने उस दिन पलिश्‍तियों के विरुद्ध घोर गर्जन किया और उन्‍हें भयाक्रान्‍त कर दिया। वे उस दिन इस्राएलियों से पूर्णत: पराजित हो गए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों